हजारीबाग: कोरोना की दूसरी लहर से कोई अछूता नहीं है. पूरे झारखंड सहित हजारीबाग में भी कोरोना से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है.आंकड़ों की बात करें तो जिले में 2 दिनों में 9 लोगों की मौत हो रही है. कोरोना से मौत के इस भयावह खेल को देखते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उपकरणों और सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
विधायक ने की लॉकडाउन की मांग
कोरोना से बदतर होती स्थिति को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने लॉकडाउन की मांग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा की कोरोना की दूसरी लहर डबल म्युटेंट स्ट्रेन के कारण ज्यादा संक्रामक और अप्रत्याशित है. देश में बहुत दुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. इसे थामने के लिए कुछ दिनों का लॉकडाउन जरूरी है. पिछले लॉकडाउन से सीखकर आजीविका प्रभावित किए बिना हम इस दिशा में बढ़ सकते हैं. बहरहाल कोरोना के कारण उत्पन स्थिति को देखते हुए सरकार जनता के हित में क्या फैसला लेती है ये देखने वाली बात होगी.