हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब वह कोल स्लाइडिंग कुसुम्भा आ रही थी उस बीच रास्ते में ही गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. अंबा का यह भी कहना है कि उनके विरोधी, यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जान से मारने की कोशिश हुई है. बहुत ही मुश्किल से ड्राइवर और बॉडीगार्ड ने गाड़ी उस क्षेत्र से बाहर निकाला है.
विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि हमारे साथ बॉडीगार्ड भी चलता है. उनसे भी जानकारी ली जा सकती है कि आखिर किस तरह से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हमारे विरोधी थे. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को हजारीबाग कटकमदाग प्रखंड के बांका गांव पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ओबीसी आरक्षण पर सियासत, विधायक अंबा प्रसाद सदन में उठाएंगी मुद्दा
दरअसल, कुसुम्भा गांव में रेलवे स्लाइडिंग में प्रदूषण का जायजा लेने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि जब वह कोल स्लाइडिंग कुसुम्भा आ रही थी उस बीच रास्ते में ही गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. उनका यह भी कहना है कि जान से मारने की कोशिश की गई है जो एक गंभीर मामला है. बहुत ही मुश्किल से ड्राइवर और बॉडीगार्ड ने गाड़ी उस क्षेत्र से निकाला. उनका कहना है कि हमारे साथ बॉडीगार्ड भी चलता है उनसे भी जानकारी ली जा सकती है कि आखिर किस तरह से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हमारे विरोधी थे. बहरहाल देखने वाली बात होगी इस मामले को लेकर जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है.