हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य देखने शुक्रवार को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग पहुंची. वहां उन्होंने स्थानीय विधायक, सड़क निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक की.
सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य के तहत बरकट्ठा में करीब 2 किलोमीटर लंबी बनने वाले फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीसी कोहली और ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कंपनी जैसे-तैसे काम करा रही है. बरकट्ठा-चट्टी में फ्लाइओवर निर्माण में कंपनी अपनी सुरक्षा का ख्याल रख रही है, लेकिन अगल-बगल के घर और राहगीरों का ख्याल नहीं रख रही है.
ग्रामीणों ने केशरेहिंद में बने मकान को जबरन तोड़ने, मुआवजा नहीं देने, रैयत भूमि को बिना अधिग्रहण किए तोड़फोड़ करने की बात सांसद के समक्ष रखा. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एनएचएआई प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि केशरेहिंद की जमीन और रैयती भूमि एक बराबर है. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के अनुसार पिछले 15 सालों से रह रहे लोगों का उस प्रोपर्टी पर मालिकाना हक हो जाता है. उसी प्रकार जमीन पर बने मकान का मूल्यांकन कर मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही बंडासिंघा मोड़, सूर्यकुंड मोड़ पर अंडर पासिंग निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रलाय को प्रपोजल भेजने की भी बात कही है. बैठक के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीसी कोहली ने समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है.
और पढ़ें- जड़ से काम करेगी सरकार, विकास के नाम पर नहीं खोदे जाएं गड्ढे: सीएम
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वे केशरेहिंद की जमीन पर साल 1911 से रह रहे है. ये सारे जमीन सर्वे के दौरान खाता में चढ़ा है और सेटलमेंट की भी बात रखी गई है. बैठक में स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव के अलावा जिला प्रमुख रामलखन मेहता भी मौजूद रहे. बता दें कि विधायक ने एक सप्ताह पूर्व भी एनएचएआई के साथ बैठक की थी.