बड़कागांव, हजारीबाग: जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू-किरीगड़ा स्थित दामोदर नदी पर बनाए जा रहे पुल पर गुरुवार की रात माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए निर्माण कार्य में लगे दो पोकलेन, दो ट्रैक्टर, दो ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया.
घटना स्थल हजारीबाग मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर चतरा-रांची जिले की सीमा पर स्थित है. घटना के बाद सुरेश अग्रवाल ने केरेडारी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी देखें- बोधगया में भगवान बुद्ध की 30 फीट विशाल प्रतिमा स्थापित, थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने कराया निर्माण
फिलहाल विगत 5 दिनों से पुल निर्माण कार्य बंद था. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी माओवादियों ने ठेकेदार को कार्य बंद रखने की चेतावनी दी थी. माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.