हजारीबागः जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनारी पंचायत के डंडई निवासी युवक अवधेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने कर्ज के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![man committed suicide by hanging in hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9397326_img.jpg)
इसे भी पढ़ें- बार लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क का विरोध, सरकार के निर्णय के बाद भी नहीं खुले 95% बार
बैंककर्मी ने किया था प्रताड़ित
पीड़ित परिजनों ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह की पत्नी सोनी देवी ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से वर्ष 2019 में 75 हजार का ऋण लिया था, जिसका 11 किस्तों मे कर्ज चुकाना था. लॉकडाउन हो जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया और वह किश्त नहीं चुका पाया. कंपनी के कर्मचारियों की तरफ से लगातार धमकाया जा रहा था और प्रताड़ित किया जा रहा था. 31 अक्टूबर को कंपनी के कर्मी कर्ज वसूलने के लिए उसके घर आए थे. ऋण न चुकाने पर बैंककर्मी गांव की महिलाओं के सामने प्रताड़ित करने लगे. गांव के लोगों से उसने कर्ज वापस देने के लिए पैसा मांगा. पैसा न मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली.