हजारीबाग: बरही में शुक्रवार अहले सुबह बारिश के दौरान वज्रपात से करीब 4.20 बजे बरही डीवीसी सब स्टेशन में भारी नुकसान हुआ. वहीं, बरही अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरही, चौपारण, पदमा, चलकुसा और बरकट्ठा में दिनभर बिजली गुल रही. हजारीबाग के रिस्ट्रिक्शन एरिया में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. डीवीसी सब स्टेशन के इंचार्ज अभियंता प्रकाश कुमार सिंह के अनुसार बरही डीवीसी सब स्टेशन में लगा बरही पदमा कन्टैक्टर का तीनों फेज कट कर इंसुलेटर के साथ आपस में मर्ज कर गया, जिससे दूसरा फीडर ब्रेकर पॉल सहित जल गया.
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, टॉयलेट का बहाना बना हुआ रफ्फू चक्कर
साथ ही दो ट्रांसफार्मर के कई सामग्री जल गए, एक ट्रांसफार्मर का ओसीटी तक जल गया. इसके कारण डीवीसी का डीसी सिस्टम पूर्ण रूप से बाधित हो गया. उन्होंने अनुमान लगाते हुए बताया कि विभाग को करीब चार लाख की क्षति हुई है. वहीं, झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसईबी) की सहायक विद्युत अभियंता सौरभ लिंडा के अनुसार जेएसईबी को भी करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है.
मुख्य रूप से जेएसईबी का चतरा फीटर का ब्रेकर जल गया है. बरही डीवीसी सबस्टेशन और जेएसईबी को लाखों का नुकसान हुआ है. इधर इस घटना को लेकर बरही अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 4.20 से लेकर संध्या समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके कारण बरही क्षेत्र के लोग काफी हलकान रहे. लोग पल-पल की जानकारी लेने में लगे रहे.
मौके पर मौजूद डीवीसी सब स्टेशन के इंचार्ज पीके सिंह और जेएसईबी बरही के सहायक विद्युत अभियंता सौरभ लिंडा ने बताया कि बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल हो सके इसके लिए हजारीबाग से पहुंची टीम के मदद से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. करीब-करीब सभी कार्य हो चुका है. पूरी व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है.