हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों पॉकेटमार सक्रिय हो गए हैं. पॉकेटमारी की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. यहां मरीज के परिजन दवा ले रहे थे और उनकी पॉकेट से पॉकेटमार ने चंद सेकेंड में पूरा पैसा उड़ा लिया.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में दिखे 'एलियन' का खुला राज, जानिए क्या है सच्चाई
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
LIVE पॉकेटमारी का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें यह दिख रहा है कि बुजुर्ग अपने परिजन के लिए दवा खरीद रहे हैं. वे दुकानदार को दवा के बारे में बता रहे हैं. इस दौरान दो युवक उनके अगल बगल खड़े रहते हैं. बुजुर्ग के दाएं खड़ा युवक धीरे से कुर्ते के पॉकेट में हाथ डालता है और पूरा पैसा निकाल लेता है. बुजुर्ग को इसकी भनक तक नहीं लगती.
पैसा निकालने के बाद युवक अपने साथी को पूरा पैसा थमा देता है. उसका साथी पैसा लेकर जेब में रख लेता है. इस दौरान जब दुकानदार बुजुर्ग से दवा के पैसे मांगता है तब वह पैसा निकालने के लिए अपनी जेब में हाथ डालते हैं. जेब में हाथ डालते ही वह चौंक जाते हैं. जेब में कुछ नहीं था. इधर, साथी को पैसा थमाने के बाद युवक तुरंत मेडिकल दुकानदार से दवा मांगता है. बुजुर्ग यह नहीं समझ पाते हैं कि दोनों युवकों ने ही उनकी जेब से रुपए उड़ाए हैं. यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी में पॉकेटमारी की घटना कैद होने के बाद सुरक्षा में लगे जवान भी अलर्ट मोड में हैं. जवानों ने आम लोगों से अपील भी की है कि जब वह दवा लेने या फिर अस्पताल परिसर में पहुंचे तो सावधान रहें. अगर किसी व्यक्ति पर संदेह होता है तो तत्काल इसकी सूचना सुरक्षा में लगे जवानों को दें. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. इससे पहले भी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस तरह की घटना हो चुकी है.