हजारीबाग: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath puja 2021) का क्रेज सात समंदर पार भी है. परदेस में श्रद्धालुओं को छठ पूजा में दिक्कत आती है, लेकिन यह मौका उन्हें अपने देश की माटी की याद भी दिला देता है. तभी तो तमाम लोग इस मौके पर स्वदेश लौटने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. अमेरिका में रहने वाली ऐसी ही एक महिला अपने देश में घर के लोगों के साथ छठ मनाने हजारीबाग पहुंची हैं, जिन्होंने उत्साह के साथ छठ पूजा की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा आज से शुरू, अर्जुन मुंडा और बन्ना गुप्ता ने दी छठ पर्व की बधाई
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath puja 2021) की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ हो गई. नियम के साथ आने वाले 4 दिनों तक श्रद्धालु भगवान सूर्य की आराधना की आराधना करेंगे. छठ व्रती महिला के साथ-साथ परिवार के लोग भी व्रती की सहायता में जुटे हैं. अमेरिका से छठ पूजा के लिए हजारीबाग पहुंची महिला ने बताया कि हजारीबाग में परिवार के लोगों के साथ सूर्य उपासना करने के लिए आई हैं. मुझे परिजनों के साथ ही छठ पूजा करना पसंद है. यहां परिवार वालों की मदद से व्रत आसान हो जाता है. अगर अमेरिका में छठ किया जाए तो वहां वह सुविधा नहीं मिल पाती है, जो आवश्यक है.
अमेरिका भेजेंगी प्रसाद
बुजुर्ग महिला ने बताया कि हजारीबाग में उनके परिवार में चार महिलाएं छठ का व्रत रख रहीं हैं. उन्होंने बताया कि हम हमारे परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सूर्य देव से प्रार्थना कर रहीं हैं. वहीं अमेरिका से लौटी बुजुर्ग ने बताया कि वह यहां से प्रसाद अमेरिका ले जाएंगी. क्योंकि हमारे यहां से वहां बसे तमाम लोग इसका इंतजार करते हैं और आदर सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं.