हजारीबागः जिले के बरकठ्ठा विधानसभा सीट पर जेवीएम प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह रघुवर सरकार के गलत नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
यह भी पढ़ें- BJP हर विधानसभा सीट पर जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड, गुमला जिला के 2 सीटों से हुई शुरूआत
कार्यकर्ताओं में थी मायूसी
बरकट्ठा विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी बटेश्वर मेहता बरकट्ठा में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. जेवीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में काफी विलंब किया था, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखने को मिला था. विधानसभा क्षेत्र के सत्ताधारी दल भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद भी लोगों की निगाहें जेवीएम पर टिकी थी. पार्टी ने अपना उम्मीदवार बटेश्वर मेहता को बनाया.
उन्होंने कहा कि बाबूलाल ने उनपर काफि भरोसा किया है. उनके आदर्श को ध्यान में रखते हुए जनहित के समस्याओं के साथ सूर्यकुंड और बुढ़िया माता के पर्यटन क्षेत्र घोषित करना, पारा शिक्षा, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज के विरुद्ध में जनता के बीच जनता का आशीर्वाद मांगने की बात कही.