हजारीबाग: हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के सदर प्रखंड के गुरहेत पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने भी शिरकत की. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झूमर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने भी झूमर नृत्य किया. उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसका एकमात्र उद्देश्य कल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने कहा कि सरकार अनेक कार्यक्रम और योजना आमजन के लिए लाती है. लेकिन सभी का लाभ जन-जन तक नहीं पहुंच पाता है.जनता योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाती रहती है, लेकिन योजनाओं का लाभ जैसे-वृद्धा पेंशन, आवास योजना, लगान रसीद आदि जैसे गंभीर समस्याओं का समय से निष्पादन नहीं हो पाता है. सरकार आपकी समस्या के प्रति काफी संवेदनशील है और उसकी यही मंशा है कि आपकी अपेक्षाओं, आपकी समस्याओं का निस्तारण हो.
मातहतों को समस्या के निदान का आदेश
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने कहा कि इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह सरकार की एक विश्वसनीय पहल है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने शिविर में कहा कि कैंप के माध्यम से सभी जरूरतमंद कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं. सभी के आवेदन की प्राप्ति कर सबका पंजीकरण भी किया जाए और उसका निदान किया जाए.