रांची: रामनवमी को लेकर झारखंड विधानसभा परिसर में राजनीति जारी है. भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने एक बार फिर राज्य सरकार पर शनिवार को निशाना साधा है. कहा कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान सरकार राम विरोधी हैं. कहा कि जो इस राज्य में राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. ऐसे लोगों को भगवान राम 2024 में दंडित करेंगे. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी मनीष के बयानों पर पलटवार किया है.
यह भी पढ़ेंः Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में रामनवमी का जश्न जारी, तीसरे दिन भी भक्तों ने निकाला जुलूस
राम भक्तों को रोकने की कोशिश साबित होगी महंगी: विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से मनीष जायसवाल ने बात की. कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन हजारीबाग में राम भक्तों को नोटिस भेज रहा है, उससे लोगों में नाराजगी बढ़ी है. डीजे एवं टेंट हाउस वालों को जिला प्रशासन ने डराया धमकाया है. मंशा यही है कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस को रोका जाए. सरकार की मंशा को स्थानीय लोग सफल नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि डीजे से लोगों को परेशानी होती है, इसका हल बात करके उसकी आवाज को कम करके किया जा सकता है. पूरी तरह बंद कर देना समाधान नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन को अखाड़ों से बातचीत कर रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का प्रयास करना चाहिए. मगर जिस तरह का रवैया जिला प्रशासन का है, मंशा पर शक होना लाजिमी है. लोग सरकार से बार-बार आग्रह कर रहे हैं बावजूद सरकार चुप्पी साधी हुई है. कहा कि ऐसे में राम भक्तों को रोकने की यह कोशिश सरकार के लिए महंगी साबित होगी.
बीजेपी करती रही है सौहार्द बिगाड़ने का कामः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रामनवमी को लेकर मनीष जायसवाल पर पलटवार किया है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर बार रामनवमी से पहले माहौल बिगड़ने की कोशिश करती रही है. बीजेपी सौहार्द बिगाड़ने का काम करती रही है. इस बार भी वैसा ही माहौल तैयार किया जा रहा है. भाजपा दंगा फैलाने का काम करती रही है. इस बार उसकी मंशा को वर्तमान सरकार सफल नहीं होने देगी. रामनवमी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए हर कोई चाहता है.
उन्होंने कहा कि मनीष जायसवाल आकर देखें कि जामताड़ा में मैंने कितने हनुमान मंदिर बनाए हैं. वहां उनको चाहिए कि रामनवमी के मौके पर मुझे भी हजारीबाग बुलाकर बड़ा ह्रदय दिखाने का काम करें मगर ये भारतीय जनता पार्टी में जब से गए हैं तब से यह भी उसी रंग में रंगे हैं. इनके पिता पहले कांग्रेस में थे तब तक यह ठीक थे. यह वही मनीष जायसवाल हैं जिन्होंने रघुवर दास के शासनकाल में हजारीबाग में रामनवमी जुलूस का रूट बदल कर दंगा फैलाने का काम किया था. सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है और लोग शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस में शामिल हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं.