हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की छात्र इकाई झारखंड छात्र मोर्चा (झाछामो) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही मांग की है कि वित्तीय अनियमितता की एसीबी से कराई जाए, नहीं तो आने वाले समय में फिर से उग्र आंदोलन करेंगे.
झारखंड छात्र मोर्चा ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव पर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. साथ ही साथ कहा है कि कई मामलों में वित्तीय अनियमितता की जा रही है. इतना ही नहीं जेपीएससी की ओर से अनुशंसित वित्त पदाधिकारी परीक्षा नियंत्रक को योगदान न कराकर अपने मन मुताबिक काम करवा रहे हैं. मोर्चा ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर अकुशल निर्णय लेने और दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.साथ ही साथ कहा है कि उन्होंने आंदोलन करने वाले छात्रों पर fir भी किया है. जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के बुद्धिजीवी मंच के डॉ. कमल नयन सिंह ने राज्यपाल और सरकार से मांग की है कि विश्वविद्यालय में जो वित्तीय अनियमितता हुई है उसकी एसीबी से जांच कराई जाए. जब तक जांच पूरी न हो कुलपति अपने पद पर न रहें.
संगठन कर चुका है आंदोलन
बताते चलें कि झारखंड छात्र मोर्चा ने 10 सूत्री मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन किया था. जिसमें 4 दिनों तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़े रखा था. संगठन के सदस्यों की मांग की थी कि शिक्षकों की बहाली किया जाए, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कि जाए, जो पदाधिकारी पिछले 10-12 साल से एक ही पद पर जमे हुए हैं उन्हें हटाया जाए. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग में प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाए.