हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने आत्मनिर्भर भारत को गति देने के लिए झारखंड के 50 लघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ संवाद किया. हजारीबाग स्थित अपने आवास से सांसद ने ऑनलाइन संवाद में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने एंटरप्रेन्योरों को भरोसा दिलाया कि वे भारत सरकार के साथ कदम बढ़ाएं, सरकार उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज व्यवसायी हत्या मामले में बोले डीजीपी, कहा- जल्द कानूनी शिकंजे में होगा अपराधी
एंटरप्रेन्योरों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर कई सेक्टर में ऊर्जा का संचार हुआ है और लोगों को बल भी मिल रहा है. आने वाले समय में वे लोग और भी अधिक प्रयास करेंगे. संवाद के दौरान ऑनलाइन जुड़े लोगों ने बताया कि वे देश की प्रगति में अपना हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करेंगे. सांसद ने इस दौरान लोकल फोर वोकल पर भी चर्चा की. इसे लेकर जयंत सिन्हा ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग जो लघु उद्योग को गति दे रहे हैं उन्हें उचित माहौल भी दिया जाएगा, ताकि वे अपना उत्पाद बेच सकें. इस संवाद के बाद झारखंड के लघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों में उत्साह भी बढ़ा है.