हजारीबाग: झारखंड में ठंड से आम लोगों की जीवन अस्त-वयस्त हो गई है. राज्यभर में समाजसेवी और नेता इन दिनों कंबल बांट रहे हैं. हजारीबाग में भी हाल ही में बना जयंत सिन्हा फैंस क्लब असहाय लोगों के बीच कंबल बांट रहा है. सोमवार को खुद सांसद जयंत सिन्हा ने दिव्यांग बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया.
राज्य में बढ़ती ठंड के मद्देनजर राज्य के कई संगठन जरूरतमंदों के बीच इन दिनों कंबल का वितरण कर रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग में जयंत सिन्हा फैंस क्लब की ओर से कंबल वितरण का कार्यक्रम जोरों पर चलाया जा रहा है. सोमवार को इसके तहत जयंत सिन्हा ने अपने हाथों से दिव्यांग बच्चों के बीच कंबल वितरिन किया, ताकि दिव्यांग बच्चों को ठंड में राहत मिल सके. इस दौरान दिव्यांग विद्यालय हुरहुरू में जयंत सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्य करने से दिल को सुकून भी मिलता है. दूसरी बात यह है कि जयंत सिंहा फैंस क्लब की ओर से पिछले कई दिनों से सामाजिक कार्य किया जा रहा है, जिससे समाज के वैसे तबके जो असहाय हैं, उन्हें लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे ताकि गरीब लोगों को सहायता मिल सके.
इसे भी पढ़ें- बसंत ऋतु से पहले रांची में लगा गुलाबों का मेला, शो में लगे गुलाबों ने मोहा लोगों का मन
बता दें कि पूरे राज्य में शीतलहरी और ठिठुराती ठंड के कारण आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं. इसी बीच लगातार गिर रहे पारे के बीच लोगों को ठंड से बचाने के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं. रोड और फुटपाथ पर रात गुजारने वाले असहाय गरीबों को इस तरह के कार्यक्रम और कंबल वितरण से काफी राहत मिलती है. हजारीबाग में भी इन दिनों पारा सबसे निचले स्तर पर है, जिससे पूरे जिले में ठंड और शीतलहरी से ठिठुरन बढ़ गई है.