हजारीबाग: पूरे देश में सीएए को लेकर विरोध जारी है. देश में छात्र संगठन इस कानून का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं. बीजेपी भी अब सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरुक करने में जुट गई है. देश के कई बड़े संस्थानों में इसे लेकर लगातार बवाल हो रहा है.
देश के सबसे बड़े कॉलेज सेंट फ्रांसिस्को जहां 1990 में मंडल आयोग के समय सबसे बड़ा विरोध दर्ज किया गया था. एक दशक के बाद इस कॉलेज ने सीएए के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. ऐसे में कई अन्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र भी अब विरोध में उनका साथ दे रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के सांसद ने छात्रों से अपील की है कि वह पढ़ाई में ध्यान दें, समस्याओं का समाधान करने के लिए कई लोग लगे हुए हैं.
जयंत सिन्हा ने छात्रों से कहा है कि आप लोग स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई के लिए गए हैं वहां पढ़ाई करें, अगर कोई भी विषय हो जिससे आपको चिंता हो या फिर आप अपनी भावना प्रकट करना चाहते हैं, तो सरकार और समाज के लोग इसे लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि सरकार आपकी बात सुनना चाहती है, सरकार का आपको सहयोग और समर्थन भी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- दिव्यांगों ने आपस में बांटे सुख-दुख, पिकनिक में सांसद जयंत सिन्हा भी साथ आए नजर
हजारीबाग के सांसद ने कहा कि जिस तरह से छात्रों ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध दर्ज किया है. ऐसे में यह कई संकेत दे रहे हैं, सरकार को इसे लेकर छात्रों से ठोस बात करनी चाहिए, ताकि छात्र फिर से अपनी दिनचर्या में लग जाएं और पढ़ाई करें.