हजारीबाग: पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. लोग घर में ही बंद रहे. देर शाम में भी लोग सड़कों पर नजर नहीं आए और चौक-चौराहा पर सन्नाटा छाया रहा. इक्का-दुक्का गाड़ी चलती नजर आई, जो भी गाड़ी चल रही थी वह इमरजेंसी सेवा के लिए थी.
वहीं, पुलिस की गाड़ियां भी शाम में गस्त लगाती रही. जिला प्रशासन की ओर से आम जनता से अपील किया गया कि वह रात 9:00 बजे के बाद भी अपने घरों में रहें और जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करें. कोरोना वायरस से आम जनता निजात पाना चाहते हैं. इसे देखते हुए भी लोगों का भरपूर समर्थन देखने को मिला.
ये भी देखें- रांची के लोगों ने भी बजाई ताली-थाली, कोरोना सेनानियों का किया स्वागत
अगर सुबह की बात की जाए तो सुबह में भी सड़कें सुनसान रहीं और एक भी प्रतिष्ठान खुला नजर नहीं आया. शहर में सिर्फ दवा दुकान ही खुली नजर आई. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी व्यापक इंतजाम किया गया था. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी दुरुस्त किया गया था कि किसी भी आपातकाल के लिए तैयार रहें. आम लोगों की सहभागिता और जागरूकता से ही इस विपत्ति से का सामना किया जा सकता है. जरूरत है लोगों को जागरूक होने की और नियम पालन करने की.