हजारीबाग: शहर की 22 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इसे लेकर पुलिस महकमा ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. छात्रा ने 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें बताया गया था कि 3 लड़कों ने उसके फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट को हैक कर अश्लील फोटो डाल रहा है, जिससे वह काफी परेशान है. परेशान होकर वो आत्महत्या करने को मजबूर हुई हैं. इस मामले में चार लोगों पर नामजद आरोप लगाया गया है, जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही एक अन्य जो नामजद नहीं है उसे भी न्यायिक हिरासत में लिया गया है. अन्य दो लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर छात्रा ने की आत्महत्या, छोड़ा 4 पेज का सुसाइड नोट
छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें 4 पदाधिकारी शामिल हैं, जिसका इंचार्ज एसडीपीओ सदर कमल किशोर को बनाया गया है. पूरे प्रकरण पर हजारीबाग एसपी खुद निगाह बनाए रहेंगे. एसपी का कहना है कि पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठाया गया है, ऐसे में जिन पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाया गया है उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है, अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.