हजारीबाग: बड़कागांव में उत्पाद विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब कारोबार को लेकर सघन छापेमारी की गई. इस दौरान 250 किलो जावा महुआ, 60 लीटर महुआ शराब और 12 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया.
उत्पाद विभाग ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, विभाग की ओर से मल्डी, सांड़, डोकाटांड सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की गई.
जबकि एसआई अखिलेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के नाम संतोष प्रजापति, ननहक महतो और हिरामन साव हैं. इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. महुआ शराब बनाना गैरकानूनी है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर निश्चित करवाई होगी.
छापेमारी दल में एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई नंद किशोर सिंह, उत्पाद बल अनूप सिंह, तेज बहादुर सहित अन्य लोग शामिल थे.