ETV Bharat / state

हजारीबाग: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, प्रशासन ने की सभी तैयारियां - स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का असर

हजारीबाग जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोरोना महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम में सीमित लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.

हजारीबाग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
हजारीबाग में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:44 PM IST

हजारीबाग: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. इसमें हजारीबाग के कार्यवाहक उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ से सेमिनार के जरिए पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया.

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन, ध्वजारोहण परेड सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं सभी के द्वारा पूरे समय मास्क लगाकर रखा जाए. स्वतन्त्रता दिवस सादगी से मनाया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम में सीमित लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम व प्रभातफेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के साइड इफेक्ट, धनबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं

ध्वजारोहण समारोह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्स के सिद्धांत का पालन करना होगा. साथ ही मास्क का पालन करना जरूरी होगा. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण व रोकथाम में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्ति, स्वतंत्रता सेनानी व उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को चिन्हित करते हुए सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय कर्जन मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा. इसके पूर्व वरीय अधिकारियों के आवास में झंडारोहण सहित अमर शहीदों के स्मारकों पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा.

मुख्य कार्यक्रम के बाद विभिन्न कार्यालयों में झंडारोहण का समय निर्धारित किया गया है. पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा परेड के रिहर्सल सहित सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह स्थल कर्जन ग्राउंड में लगने वाला डेली सब्जी बाजार 15 अगस्त तक के लिए गांधी मैदान में लगाने का आदेश दिया गया. इस मौके पर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया, पुलिस अधिकारी व जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

हजारीबाग: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. इसमें हजारीबाग के कार्यवाहक उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ से सेमिनार के जरिए पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया.

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन, ध्वजारोहण परेड सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं सभी के द्वारा पूरे समय मास्क लगाकर रखा जाए. स्वतन्त्रता दिवस सादगी से मनाया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम में सीमित लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम व प्रभातफेरी का आयोजन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के साइड इफेक्ट, धनबाद में बढ़ी चोरी की घटनाएं

ध्वजारोहण समारोह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्स के सिद्धांत का पालन करना होगा. साथ ही मास्क का पालन करना जरूरी होगा. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण व रोकथाम में बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्ति, स्वतंत्रता सेनानी व उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को चिन्हित करते हुए सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय कर्जन मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा. इसके पूर्व वरीय अधिकारियों के आवास में झंडारोहण सहित अमर शहीदों के स्मारकों पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा.

मुख्य कार्यक्रम के बाद विभिन्न कार्यालयों में झंडारोहण का समय निर्धारित किया गया है. पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा परेड के रिहर्सल सहित सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह स्थल कर्जन ग्राउंड में लगने वाला डेली सब्जी बाजार 15 अगस्त तक के लिए गांधी मैदान में लगाने का आदेश दिया गया. इस मौके पर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया, पुलिस अधिकारी व जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.