ETV Bharat / state

हजारीबाग: धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन, विधायक ने किया लाभ लेने का आवाह्नन

हजारीबाग जिले के ग्राम भूसंडीह में बेला पैक्स लिमिटेड गोदाम सह कार्यालय में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने किया. अब तक यहां करीब 300 क्विंटल धान का क्रय अब तक किया जा चुका है.

धान खरीदी
धान खरीदी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:26 AM IST

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पंचायत बेला के ग्राम भूसंडीह में बेला पैक्स लिमिटेड गोदाम सह कार्यालय में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह राज्य विकास परिषद सदस्य झारखंड उमाशंकर अकेला यादव ने किया. विभिन्न क्षेत्रो के किसानों ने धान का विक्रय किया.

इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि करीब 300 क्विंटल धान का क्रय अब तक किया जा चुका है. वहीं इस संबंध में विधायक ने कहा कि इसके खुलने से हमारे क्षेत्र के किसानों को बहुत ही सुविधा होगी. धान क्रय में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का दर 1,868/ रु० प्रति क्विंटल एवम बोनस दर 182/प्रति क्विंटल होगा.

धान क्रय करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक होगी.. विधायक ने इससे संबंधित बातों को लोगो के बीच बताते हुए कहा कि धान निबंधित किसान से खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः धन संग्रह में राज्य सरकार ला रही रफ्तार, बहुत जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा झारखंड: मुख्यमंत्री

डीएमएस प्राप्ति के बाद टोकन निर्गत के उपरांत केंद्र पर धान खरीदा जाएगा.. सरकार के मापदंड के अनुसार धान साफ सुथरा, सुखा, अमिश्रित एवं गंदा रहित होने पर भी धान खरीदा जाएगा, निबंधन किसान का आधार कार्ड, जमीन लगान रसीद, बैंक खाता प्रतिलिपि, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

किसानों को राशि का भुगतान आरटीजीएस, नेफ्ट, पीएफ एमएस, के माध्यम से उनके खाते में किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, रवि शंकर अकेला, अजय राय आदि उपस्थित थे.

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पंचायत बेला के ग्राम भूसंडीह में बेला पैक्स लिमिटेड गोदाम सह कार्यालय में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक सह सभापति निवेदन समिति सह राज्य विकास परिषद सदस्य झारखंड उमाशंकर अकेला यादव ने किया. विभिन्न क्षेत्रो के किसानों ने धान का विक्रय किया.

इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि करीब 300 क्विंटल धान का क्रय अब तक किया जा चुका है. वहीं इस संबंध में विधायक ने कहा कि इसके खुलने से हमारे क्षेत्र के किसानों को बहुत ही सुविधा होगी. धान क्रय में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का दर 1,868/ रु० प्रति क्विंटल एवम बोनस दर 182/प्रति क्विंटल होगा.

धान क्रय करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक होगी.. विधायक ने इससे संबंधित बातों को लोगो के बीच बताते हुए कहा कि धान निबंधित किसान से खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः धन संग्रह में राज्य सरकार ला रही रफ्तार, बहुत जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा झारखंड: मुख्यमंत्री

डीएमएस प्राप्ति के बाद टोकन निर्गत के उपरांत केंद्र पर धान खरीदा जाएगा.. सरकार के मापदंड के अनुसार धान साफ सुथरा, सुखा, अमिश्रित एवं गंदा रहित होने पर भी धान खरीदा जाएगा, निबंधन किसान का आधार कार्ड, जमीन लगान रसीद, बैंक खाता प्रतिलिपि, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

किसानों को राशि का भुगतान आरटीजीएस, नेफ्ट, पीएफ एमएस, के माध्यम से उनके खाते में किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, रवि शंकर अकेला, अजय राय आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.