हजारीबाग: जिले के बड़कागांव विधानसभा सीट से विधायक अंबा प्रसाद (Barkagaon MLA Amba prasad)की गतिविधियां अक्सर मीडिया का ध्यान खींच ही लेती हैं. छह महीने पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंच गईं थीं. इसके पहले इसी साल जून महीने में बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर हुए गड्ढे को भरने के लिए जेसीबी की स्टेयरिंग थाम विधायक खबरों में छा गईं थीं. अब हजारीबाग में किसान बाजार का उद्घाटन करने विधायक सिर पर टोकरी लेकर पहुंचीं.
ये भी पढ़ें-जब कुदाल हाथ में लेकर नाली साफ करने निकली विधायक अंबा प्रसाद, देखें वीडियो
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद रविवार को किसान बाजार का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं. इस दौरान विधायक अलग अंदाज में नजर आईं, वो सिर पर टोकरी लेकर पहुंचीं थीं. इस दौरान उनके साथ सब्जी बेचने वाली कई अन्य महिलाएं भी थीं. बाद में विधायक अंबा प्रसाद ने किसान बाजार का उद्घाटन(inauguration of Kisan Bazar in Hazaribag by Barkagaon MLA Amba Prasad ) किया.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक अंबा प्रसाद का दिखा अलग अंदाज, घोड़े पर सवार होकर पहुंची विधानसभा
विधायक कर रहीं लोगों से मुलाकात
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों पूरे जिले में जनता से मुलाकात कर अपनी बातें भी रख रहीं हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रहीं हैं. इसी क्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंच कर उन्होंने किसान बाजार का उद्घाटन भी किया और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली .