हजारीबागः झारखंड-बिहार सीमा से शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में जिले के चौपारण पुलिस ने प्रखंड के सांझा के एनएच-2 से एक बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT ने दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी से की खास बातचीत, डीसी ने 2021 के कार्य योजनाओं की दी जानकारी
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
चौपारण पुलिस ने बताया कि शनिवार रात गश्ती दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि एक बोलेरो(JH 02 AH 4737) पर अवैध रूप से शराब लोड कर बिहार के बाराचट्टी तस्करी के लिए ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी को बिहार की ओर भगा दिया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बरही थाना क्षेत्र के हरला निवासी 30 वर्षीय यशपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.