ETV Bharat / state

पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, दुख से पत्नी की भी हुई मृत्यु

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:55 PM IST

हजारीबाग में एक आदमी की हार्टअटैक से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी की भी दुख से मौत हो गई.

Husband died of heart attack in Hazaribagh, wife also died in grief
फाइल फोटो

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के पति की मृत्यु की खबर मिलते ही उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को एक साथ-साथ किया जायेगा. एसएस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी के सेवानृवित लिपिक कराली गांव निवासी रामसेवक तिवारी का शनिवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया.

वे 76 वर्ष के थे, साल 2003 में सेवानृवित हुए थे. पति के निधन के बाद पत्नी शारदा देवी 70 साल की है, वो इस दुख को सहन नहीं कर पाई और शनिवार के शाम भी उनकी मृत्यु हो गई. पति-पत्नी के निधन से गांव में शोक की लहर है. पति शनिवार सुबह साईकल से घुटु किसी काम से गये थे. लौटने के दौरान अचानक हृदयगति रुका और वहीं गिर गए. उन्हें तुरंत केरेडारी सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पति के निधन के शोक में डूबे पत्नी शारदा देवी का भी निधन शनिवार शाम को ही हो गया. स्व0 तिवारी अपने पीछे एक पत्रकार पुत्र अजय तिवारी, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दोनों का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह दस बजे पुरनी आहार अस्मशान घाट में किया जाएगा. वे केरेडारी पेंशनर समाज के सचिव भी थे. ये मृदुभासि थे और शुरू से गाय सेवा में लीन रहते थे.

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के पति की मृत्यु की खबर मिलते ही उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को एक साथ-साथ किया जायेगा. एसएस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी के सेवानृवित लिपिक कराली गांव निवासी रामसेवक तिवारी का शनिवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया.

वे 76 वर्ष के थे, साल 2003 में सेवानृवित हुए थे. पति के निधन के बाद पत्नी शारदा देवी 70 साल की है, वो इस दुख को सहन नहीं कर पाई और शनिवार के शाम भी उनकी मृत्यु हो गई. पति-पत्नी के निधन से गांव में शोक की लहर है. पति शनिवार सुबह साईकल से घुटु किसी काम से गये थे. लौटने के दौरान अचानक हृदयगति रुका और वहीं गिर गए. उन्हें तुरंत केरेडारी सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पति के निधन के शोक में डूबे पत्नी शारदा देवी का भी निधन शनिवार शाम को ही हो गया. स्व0 तिवारी अपने पीछे एक पत्रकार पुत्र अजय तिवारी, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दोनों का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह दस बजे पुरनी आहार अस्मशान घाट में किया जाएगा. वे केरेडारी पेंशनर समाज के सचिव भी थे. ये मृदुभासि थे और शुरू से गाय सेवा में लीन रहते थे.

Intro:पति की मृत्यु का सहन नहीं कर सकी पत्नी की भी हुआ निधनBody:
बड़कागांव/हजारीबाग : पति की मृत्यु का सहन नहीं कर सकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई. दोनों पति पत्नी का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को साथ-साथ किया जायेगा। एस एस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी के सेवानृवित लिपिक कराली गांव निवासी रामसेवक तिवारी का शनिवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. वे 76 वर्ष के थे.वे वर्ष 2003 में सेवानृवित हुए थे. पति के निधन के बाद पत्नी शारदा देवी 70 वर्ष इस दुख को सहन नहीं कर पाई और शनिवार के शाम भी उनकी मृत्यु हो गई. पति पत्नी के निधन से गांव में शोक की लहर है. पति शनिवार सुबह साईकल से घुटु किसी काम से गये थे.लौटने के दौरान अचानक हृदयगति रुका और वहीं गिर गए. उन्हें तुरत केरेडारी सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया जहां पहुँचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पति के निधन के शोक में डूबे पत्नी शारदा देवी का भी निधन शनिवार शाम को ही हो गया. स्व0 तिवारी अपने पीछे एक पत्रकार पुत्र अजय तिवारी,एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दोनों का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह दस बजे पुरनी आहार अस्मशान घाट में किया जाएगा.वे केरेडारी पेंशनर समाज के सचिव भी थे. ये मृदुभासि थे व शुरू से गाय सेवा में लीन रहते थे. पति पत्नी के निधन के सूचना पर इंटक के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि वैजनाथ तिवारी,कुलदीप तिवारी,पेंशनर समाज के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष महाबीर साव,बजरंगी गुप्ता,आजाद अंसारी,गिड़क मियां,नारायण तिवारी,भुनेश्वर तिवारी,बामदेव पांडेय,रामबृक्ष तिवारी,सहदेव तिवारी,नन्द तिवारी,साधुचरण तिवारी, पत्रकार में मनोज कुमार,सुमन्त साहा, अमित मालाकार,रवि मिश्रा, सुरेश मिश्रा आदि पहुँचे थे व शोक ब्यक्त किये.Conclusion:पति का हृदय गति रुकने से हुआ निधन, पति की निधन की दुख पर पत्नी की भी हुई मृत्यु, दोनों पति पत्नी का 29 दिसंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार, गांव में शोक की लहर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.