हजारीबाग: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में हर कोई होली के रंग में रंगने लगा है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू) में भी होली की खुमारी लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है. विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दे रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया. छात्रों का कहना है कि अब विश्वविद्यालय होली के त्योहार को लेकर बंद होगा और हम लोग अपने-अपने घर चले जाएंगे, ऐसे में हम एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनका कहना है कि होली के कई रंग हैं, सभी रंग हमारे आपसी एकता को दिखाता है. हम पहले भारतीय हैं और इसके बाद किसी धर्म और जाती के. छात्रों का कहना कि होली मस्ती का त्यौहार है हम लोग मस्ती भी कर रहे हैं और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं, ताकि आने वाला साल हम लोगों का खुशियों से भरा रहे.