हजारीबागः स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण की जांच अब शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. लैब बनकर तैयार हो चुकी है और इसका टेस्ट भी किया जा चुका है.
इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को कॉलेज के प्राचार्य ने दी है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल्ले पर कोविड-19 की जांच की जाएगी. लैब बनकर तैयार है. इसमें अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए जा चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी सेक्शन में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए rt-pcr मशीन स्थापित की गई है.
कॉलेज के म्यूजियम हॉल में लैब बनायी गई है. लैब स्थापित होने के बाद अब संदिग्ध मरीजों की यहीं पर जांच होगी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि अत्याधुनिक तरीके से इस लैब को बनाया गया है. हजारीबाग समेत आसपास के जिलों के संदिग्ध मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.
सिर्फ यहां कोरोना जांच ही नहीं होगी, बल्कि कई अन्य जांच भी होंगी. कोरोना संक्रमण के बाद भारत सरकार ने हर एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लैब बनाने के आदेश निर्गत किए थे.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग: बीएसएफ जवान सहित 3 जेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव
अब हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लैब बन गई है. आईसीएमआर के गाइड लाइन के अनुरूप इस लैब को तैयार किया जाएगा. इस लैब को बनाने के लिए मार्च से काम शुरू किया गया था जिसमें एक कंपनी को पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसमें आईआईटीएन ने यहां मशीन स्टॉल की है.
इस लैब को संचालित करने के लिए 3 महीने तक विभिन्न जानकार ट्रेनिंग देंगे. लैब में लगी मशीन की खासियत यह है कि यह पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक है और यह फाइनल रिपोर्ट देगी.