हजारीबाग: जिले में दो महत्वपूर्ण पर्व होली और रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में जिले भर के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था कैसे स्थापित रहे, उस पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को कई टास्क दिया है.
जिले के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मयुर पटेल, सहायक समाहर्ता समीरा एस, अनुमंडल पदाधिकारी सदर बरही के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं:-हजारीबाग: होली मिलन समारोह का आयोजन, फगुआ के गीतों पर जमकर झूमे लोग
उपायुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की कोताही हजारीबाग में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अखाड़ा के अध्यक्षों को बैठक करने और जुलूस में शामिल होने वाले की जानकारी देने को भी कहा है. उपायुक्त ने सभी पेट्रोल पंप और मस्जिदों पर 7 दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है.
हजारीबाग के पुलिस कप्तान ने कहा कि होली और रामनवमी में किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने सभी थाना को असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बता दें कि हजारीबाग में रामनवमी बेहद ही खास होता है और 3 दिनों लगातार जुलूस निकाली जाती है. ऐसे में शांति व्यवस्था स्थापित करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं होती है.