ETV Bharat / state

हजारीबागः पत्रकार के हमलावर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर, स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश - पत्रकार पर दिन दहाड़े हमला

हजारीबाग में पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. इससे स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है. हालांकि डीआईजी ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

पत्रकार पर हमला
पत्रकार पर हमला
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:07 PM IST

हजारीबागः शहर के एक हिंदी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला मामले में अब तक अपराधियों की धरपकड़ नहीं हो पाई है. इससे स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है. पत्रकारों के समूह ने हजारीबाग रेंज के डीआईजी को आवेदन दिया है. आवेदन पर हजारीबाग रेंज डीआईजी में ने जानकारी दी है कि एसआईटी का गठन किया गया है और बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

विगत 23 अक्टूबर के रात हजारीबाग के एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर अपराधियों ने उनके घर के सामने ही हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में किया गया था. 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधियों का सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.

ऐसे में पत्रकारों ने इसका विरोध दर्ज किया है. इस बात को लेकर काला बिल्ला लगाकर पत्रकारों ने आज अपना सेवा दिया और हजारीबाग के डीआईजी को आवेदन देकर मांग किया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को धर पकड़ा जाए. इस बाबत पत्रकारों ने पुलिस को कई क्लू दिया है.

हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने जानकारी दिया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है. जो अब घटना को लेकर जांच करेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी इस प्रकरण में जांच कर भी रहे. कई अहम जानकारी भी मिली है. देर रात होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन हम लोग कई अन्य पहलू पर भी जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःदुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य

बताते चलें कि घटना के बाद हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी टिप्पणी करते हुए जिला प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया है कि यहां कानून व्यवस्था ठप हो गई है.

तो दूसरी ओर हजारीबाग के एसपी ने खुद ही घायल पत्रकार से जाकर मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी और आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि एसआईटी की टीम कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है.

हजारीबागः शहर के एक हिंदी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला मामले में अब तक अपराधियों की धरपकड़ नहीं हो पाई है. इससे स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है. पत्रकारों के समूह ने हजारीबाग रेंज के डीआईजी को आवेदन दिया है. आवेदन पर हजारीबाग रेंज डीआईजी में ने जानकारी दी है कि एसआईटी का गठन किया गया है और बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

विगत 23 अक्टूबर के रात हजारीबाग के एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर अपराधियों ने उनके घर के सामने ही हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में किया गया था. 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधियों का सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.

ऐसे में पत्रकारों ने इसका विरोध दर्ज किया है. इस बात को लेकर काला बिल्ला लगाकर पत्रकारों ने आज अपना सेवा दिया और हजारीबाग के डीआईजी को आवेदन देकर मांग किया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को धर पकड़ा जाए. इस बाबत पत्रकारों ने पुलिस को कई क्लू दिया है.

हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने जानकारी दिया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है. जो अब घटना को लेकर जांच करेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी इस प्रकरण में जांच कर भी रहे. कई अहम जानकारी भी मिली है. देर रात होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन हम लोग कई अन्य पहलू पर भी जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःदुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य

बताते चलें कि घटना के बाद हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी टिप्पणी करते हुए जिला प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया है कि यहां कानून व्यवस्था ठप हो गई है.

तो दूसरी ओर हजारीबाग के एसपी ने खुद ही घायल पत्रकार से जाकर मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी और आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि एसआईटी की टीम कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.