ETV Bharat / state

DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दिए कई दिशा निर्देश - Hazaribagh DC held meeting in hazaribag

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभागार का आयोजन किया. उस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है.

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला
Hazaribagh DC held meeting in hazaribag
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:39 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणलय सभागार का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर

वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी व्यक्ति की कोई सूचना नहीं है. कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि एमजीएम कॉलेज में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है जो इस जिले के लिए महत्वपूर्ण बात है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा के बाद अब झारखंड के सारंडा में जल्द बनेगा एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर, वन विभाग कर रहा तैयारी

अनावश्यक रूप से न करें मास्क का प्रयोग

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है. अनावश्यक रूप से मास्क का प्रयोग न करें. डीसी ने शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंटों में नियमित रूप से एंटीसेप्टिक अथवा सैनिटाइजर के माध्यम से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने संबंधित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एंटीसेप्टिक हैंड वॉस या सैनिटाइजर के उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए हैं.

कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क करने की अपील

डीसी ने विशेष परिस्थिति में टोल फ्री नंबर 104 पर राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 0651 254 2700 पर संपर्क करने की अपील की है. उन्होंने इस अभियान के लिए जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद को नोडल पदाधिकारी बनाया है. इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणलय सभागार का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर

वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी व्यक्ति की कोई सूचना नहीं है. कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि एमजीएम कॉलेज में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है जो इस जिले के लिए महत्वपूर्ण बात है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा के बाद अब झारखंड के सारंडा में जल्द बनेगा एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर, वन विभाग कर रहा तैयारी

अनावश्यक रूप से न करें मास्क का प्रयोग

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है. अनावश्यक रूप से मास्क का प्रयोग न करें. डीसी ने शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंटों में नियमित रूप से एंटीसेप्टिक अथवा सैनिटाइजर के माध्यम से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने संबंधित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एंटीसेप्टिक हैंड वॉस या सैनिटाइजर के उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए हैं.

कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क करने की अपील

डीसी ने विशेष परिस्थिति में टोल फ्री नंबर 104 पर राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर 0651 254 2700 पर संपर्क करने की अपील की है. उन्होंने इस अभियान के लिए जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद को नोडल पदाधिकारी बनाया है. इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.