हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा का प्लेसमेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी (Riti Kumari gets job offer in Walmart Global Tech India) में हुआ है. जिसे अब सालाना लगभग 23 लाख रुपया वेतन मिलेगा. प्लेसमेंट होने के बाद एक ओर विश्वविद्यालय प्रबंधन में खुशी देखने को मिल रही है. वहीं इसको लेकर छात्रा भी काफी उत्साहित है.
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Hazaribag Vinoba Bhave University) द्वारा संचालित यूसेट की बीटेक 8वें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा रीति कुमारी को वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया की ओर से 23.39 लाख प्रति वर्ष का जॉब ऑफर मिला है. इनका चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर किया गया है. वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया भारत की टॉप रिटेल टेक कंपनियों में से एक है. यूसेट के इतिहास में रीति कुमारी 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से ज्यादा पैकेज पाने वाली प्रथम छात्रा बन गई हैं.
इसकी जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इन चार्ज डॉ. बुद्धदेव महतो ने दी है. निदेशक डॉ. आशीष कुमार साहा ने यूसेट की छात्रा को मिली इस सफलता पर काफी खुशी जाहिर करते हुए अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने रीति कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है. रीति कुमारी की सफलता से पूरे यूसेट में खुशी का माहौल है. यूसेट विभागाध्यक्ष गीता सिन्हा सहित अन्य सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने रीति कुमारी को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.