हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरावा पंचायत के हजारी धमना गांव में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. जिले में रविवार को भी सड़क दुर्घटना में एक युवक दिलीप सिंह (45 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 02 ए एफ 8147 के चालक दिलीप सिंह यूपी के मुजफ्फर नगर से शीशा लोड कर जीटी रोड होते हुए जा रहे थे. इसी दौरान बिहार के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास बन रहे फ्लाई ओवर के डिवाइडर से ट्रक टकरा गया. जिससे दिलीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद औरंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: पुलिस पर एक युवक ने लगाया आरोप, कहा- थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर की गई बर्बरता से पिटाई
परिजन अखिलेश सिंह शव को लेकर झारखंड बॉर्डर पार कर हजारी धमना पहुंचे. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. लगातार दूसरे दिन गांव के शख्स की सड़क हादसे में मौत होने से गांव में शोक की लहर है.