हजारीबागः जिले में कोरोना का कहर इन दिनों बढ़ता जा रहा है. शहर का आधा हिस्सा कंटेंटमेंट जोन बन चुका है. वहीं कई पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन हैं, तो दूसरी ओर शहर में धारा 144 लगा दी गई है. अब हजारीबाग एसडीओ कोर्ट भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
साथ ही साथ अब अर्जेंट मामले टेलीफोन के जरिए संपर्क किए जाएंगे, जो जन आवेदन दिए जाते थे इसके लिए अलग व्यवस्था की गई है. 2 पेटी एसडीओ कोर्ट के बाहर लगाई गई हैं, जहां जन आवेदन लोग डाल सकेंगे.
दरअसल हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज का कहना है कि समाहरणालय होने के कारण कई लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे मे काफी भीड़ भी लग जाती है.
यह भी पढ़ेंः गोड्डा: वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दस दिन में 12 लोगों की जा चुकी है जान
हम लोगों ने सतर्कता बरतते हुए यह फैसला लिया है. आने वाले दिनों में एसडीओ कोर्ट अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि कोर्ट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. इसमें अधिवक्ता, कोर्ट के स्टाफ और आम जनता उपस्थित रहते हैं.
उस वक्त अगर कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित पहुंचा तो पूरा ऑफिस संक्रमित हो सकता है. इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
जिला प्रशासन आम जनता के लिए कई फैसले इन दिनों ले रहा है. जरूरत है आम जनता को भी सतर्क रहने की और नियम का पालन करने का, तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं.