हजारीबागः जिले के निवर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे को पुलिस परिवार ने शानदार विदाई दी. समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिले भर के तमाम पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित हुए. सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने मनोज रतन चोथे को विदाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस दौरान पदाधिकारी ने अपना अनुभव भी साझा किया कि किस तरह हजारीबाग एसपी रहते हुए मनोज रतन चोथे ने काम किया.
हजारीबाग उपायुक्त समेत जिले भर के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. हजारीबाग पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां परंपरागत तरीके से झारखंड पुलिस की महिला बटालियन ने निवर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे और उनके परिवार वालों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मनोज रतन चोथे के साथ उनके पत्नी और बेटे भी उपस्थित हुए.
हजारीबाग पुलिस कर्मियों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर घोड़े से विदाई दी. कहा जाए तो हजारीबाग में इस तरह की विदाई बड़े दिनों के बाद देखने को मिली है. हजारीबाग एसपी रहते हुए मनोज रतन चोथे ने पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ आम लोगों से भी बेहद गहरा संबंध बनाया था. यही कारण है कि खबर आने के साथ ही उनके घर और कार्यालय में बधाई और शुभकामना देने वालों की लंबी कतार देखने को मिली. मनोज रतन चोथे को प्रोन्नति दिया गया है. अब वे स्पेशल ब्रांच के डीआईजी के पद पर सेवा देंगे.
कार्यक्रम दौरान हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहाय ने भी मनोज रतन चोथे के बारे में कहा कि काम के दौरान बहुत ही अच्छा सहयोग मिला. ये हजारीबाग के बेहतरीन पदाधिकारी में एक रहे. इनके काम करने की शैली बेहद ही आकर्षक और सरल थी. यही कारण है कि उनके कार्यकाल में दो रामनवमी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कमना की है.
हजारीबाग नवनियुक्त एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी विश्वास दिलाया कि जिस तरह से मनोज रतन चोथे ने हजारीबाग में सेवा दी है, उनके काम को आगे बढ़ाना पहला दायित्व होगा. साथ ही साथ जिले में शांति व्यवस्था कायम करना, पुलिसिंग का पहला कर्तव्य है तो यहां भी पूरा किया जाएगा.
हजारीबाग के निवर्तमान एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि यह बेहद भावुक पल है. इस जिले में लंबे समय तक काम किया और यही से प्रोन्नति लेकर डीआईजी के पद पर सेवा देने जा रहा हूं. इस कारण हजारीबाग जीवन भर मुझे याद रहेगा. यहां के लोग यहां की पुलिस बेहद सरल और अच्छे हैं. यही कारण है कि अपने कार्यकाल के दौरान समाज के हर एक वर्ग से मदद मिली है.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग प्रशासनिक अमला पहुंचा लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, ढाई घंटे तक हुई जेल की जांच
Hazaribag Crime: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, नशीले पदार्थ के साथ दो को दबोचा