ETV Bharat / state

हजारीबाग नगर निगम प्रशासन सख्त, बिना ट्रेड लाइसेंस के कारोबार कर रहे व्यापारियों को अल्टीमेटम - शहर के 29 प्रतिष्ठानों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए नहीं दिया आवेदन

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में वैसे दुकानदार जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, निगम प्रशासन उनपर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम बिना ट्रेड लाइसेंस वाली दुकानों को सील करने जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को निगम प्रशासन ने शहर के 29 प्रतिष्ठानों के खिलाफ अल्टीमेटम जारी किया है.

Hazaribagh municipal corporation gave notice to establishments without trade license
दौरा करती नगर प्रबंधक
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:02 PM IST

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में वैसे दुकान जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, अब उनकी खैर नहीं है. निगम प्रशासन बिना ट्रेड लाइसेंस वाली दुकानों को सील करने जा रही है. नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के 283 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया था. जिनमें से सिर्फ 29 व्यपारियों ने ट्रेड लाइसेंस से जुड़े कागजात को जमा नहीं किया है.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग नगर निगम बनने के बाद कई नियमों में बदलाव किया गया है. ऐसे में यह नियम भी है कि जो भी प्रतिष्ठान नगर निगम क्षेत्र में चल रहे हैं, उन्हें ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस नहीं लेने वाले व्यापारियों का प्रतिष्ठान सील कर दिया जाएगा. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 455-A के तहत यह नियम है. इस बाबत पिछले कई दिनों से नगर पालिका की ओर से ऐसे प्रतिष्ठान के मालिकों को नोटिस भी भेजी गई थी, लेकिन कई व्यवसायियों ने अब तक लाइसेंस नहीं लिया है.

29 प्रतिष्ठानों को अल्टीमेटम

हजारीबाग नगर निगम की ओर से 31 जनवरी 2020 तक ही ट्रेड लाइसेंस बनवाने का अंतिम समय दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी ट्रेड लाइसेंस लेने वालों की संख्या बेहद कम है. ऐसे में निगम की ओर से 283 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया था. जिनमें से कुछ लोगों ने तो लाइसेंस लिया, लेकिन अभी भी 29 व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तय कर लिया है कि जो प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस के चल रहे हैं उसको सील किया जाएगा.

और पढ़ें- कोडरमाः BSF के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की सफाई की अपील

व्यापारियों में मचा हड़कंप

इस बाबत नगर निगम की ओर से विशेष टीम बनायी गयी है. नगर प्रबंधक ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग में कोई भी दुकान बिना ट्रेड लाइसेंस के नहीं चलाया जाएगा. अगर ट्रेड लाइसेंस नहीं लेंगे तो प्रतिष्ठान भी बंद करना होगा. निगम ने व्यवसायियों को एक सहूलियत भी दी है कि वह ऑन-द-स्पॉट भी ट्रेड लाइसेंस ले सकते हैं. इसके लिए जो निर्धारित शुल्क है वह देना होगा. बता दें कि नगर निगम ने जिस तरह से ट्रेड लाइसेंस को लेकर सख्ती बरती है. ऐसे में व्यवसायियों में भी हड़कंप मचा है.

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में वैसे दुकान जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, अब उनकी खैर नहीं है. निगम प्रशासन बिना ट्रेड लाइसेंस वाली दुकानों को सील करने जा रही है. नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के 283 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया था. जिनमें से सिर्फ 29 व्यपारियों ने ट्रेड लाइसेंस से जुड़े कागजात को जमा नहीं किया है.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग नगर निगम बनने के बाद कई नियमों में बदलाव किया गया है. ऐसे में यह नियम भी है कि जो भी प्रतिष्ठान नगर निगम क्षेत्र में चल रहे हैं, उन्हें ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस नहीं लेने वाले व्यापारियों का प्रतिष्ठान सील कर दिया जाएगा. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 455-A के तहत यह नियम है. इस बाबत पिछले कई दिनों से नगर पालिका की ओर से ऐसे प्रतिष्ठान के मालिकों को नोटिस भी भेजी गई थी, लेकिन कई व्यवसायियों ने अब तक लाइसेंस नहीं लिया है.

29 प्रतिष्ठानों को अल्टीमेटम

हजारीबाग नगर निगम की ओर से 31 जनवरी 2020 तक ही ट्रेड लाइसेंस बनवाने का अंतिम समय दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी ट्रेड लाइसेंस लेने वालों की संख्या बेहद कम है. ऐसे में निगम की ओर से 283 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया था. जिनमें से कुछ लोगों ने तो लाइसेंस लिया, लेकिन अभी भी 29 व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तय कर लिया है कि जो प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस के चल रहे हैं उसको सील किया जाएगा.

और पढ़ें- कोडरमाः BSF के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की सफाई की अपील

व्यापारियों में मचा हड़कंप

इस बाबत नगर निगम की ओर से विशेष टीम बनायी गयी है. नगर प्रबंधक ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग में कोई भी दुकान बिना ट्रेड लाइसेंस के नहीं चलाया जाएगा. अगर ट्रेड लाइसेंस नहीं लेंगे तो प्रतिष्ठान भी बंद करना होगा. निगम ने व्यवसायियों को एक सहूलियत भी दी है कि वह ऑन-द-स्पॉट भी ट्रेड लाइसेंस ले सकते हैं. इसके लिए जो निर्धारित शुल्क है वह देना होगा. बता दें कि नगर निगम ने जिस तरह से ट्रेड लाइसेंस को लेकर सख्ती बरती है. ऐसे में व्यवसायियों में भी हड़कंप मचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.