हजारीबाग: नगर निगम राजस्व संकट से जूझ रहा है. आलम यह है कि विभिन्न विज्ञापन एजेंसी भी उसे टैक्स नहीं दे रहीं हैं. शहर में यूनीपोल लगाने के बदले निगम को दी जाने वाली राशि दो कंपनियों ने तीन साल से जमा नहीं किया है. नतीजतन इन पर निगम का 80 लाख बकाया हो गया है. अब निगम इन यूनीपोल एजेंसियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव 2020: दो सीटों पर मतदान, मैदान में 28 प्रत्याशी
तीन साल तक टैक्स न वसूलने पर सवाल
अहम सवाल यह है कि 2 से 3 साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली के लिए कदम क्यों नहीं उठाया और बकाया इतना अधिक हो गया. ऐसे में पदाधिकारियों का कहना है कि क्यों कंपनी ने टैक्स नहीं दिया है इस पर चर्चा नहीं करेंगे. जल्द से जल्द टैक्स वसूलना हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही साथ एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे बकाया अधिक न हो पाए.