हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल जनहित में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक्शन मूड़ में नजर आ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही को लेकर उन्होंने जमकर अस्पताल अधीक्षक की क्लास लगाई थी तो वहीं सदर अंचल कार्यालय में म्यूटेशन नहीं होने और तीन बार आवेदन निरस्त करने को लेकर पदाधिकारियों से सवाल किया. उन्होंने कहा कि सदर अंचल में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है. म्यूटेशन करने को लेकर भी कर्मी पैसे की मांग कर रहे हैं.
दरअसल उन्होंने चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र निवासी रामवृक्ष साहू का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कोऑपरेटिव दीपू गढ़ा में जमीन ली थी. उनके साथ तीन अन्य लोगों ने भी जमीन की खरीदारी की थी. उन तीनों का म्यूटेशन हो गया लेकिन इनसे 60 हजार रुपये की मांग की गई है. ये गरीब हैं पैसा नहीं दे सकते हैं. इस कारण इनका म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ही भ्रष्ट हो तो नीचे के पदाधिकारियों का क्या होगा यह तो सभी जानते हैं. वो लगभग 5 घंटे तक कार्यालय में ही डटे रहे और उन्होंने इस बाबत जवाब भी मांगा है. कहा कि अगर जवाब नहीं मिलेगा तो इसकी शिकायत पदाधिकारी से लेकर मंत्री को भी की जाएगी.