हजारीबाग: राज्य में बने 3 नए मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2019-20 के लिए नामांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इन नए कॉलेजों में छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में में नए सत्र की पढ़ाई 11 सितंबर से शुरू हो रही है. जिसके लिए 71 छात्रों का नामांकन लिया गया है.
सत्र 2019-20 में 71 छात्रों का हुआ नामांकन
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सत्र 2019-20 के लिए पढ़ाई की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इस कॉलेज में नए सत्र के लिए कुल 85 सीट आवंटित थी, लेकिन सिर्फ 71 छात्रों ने ही नामांकन लिया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने बताया कि 7 सितंबर तक नए सत्र के सभी छात्र हॉस्टल में आ जाएंगे और 11 सितंबर से छात्रों के साथ इंटरेक्शन क्लास भी शुरू हो जाएगी. एमसीआई के नियमानुसार, नए छात्रों को 15 से 20 दिनों का फाउंडेशन कोर्स की पढ़ाई होती है, जो 12 सितंबर से शुरू होगा.
छात्रों को मिलेगा हॉस्टल और मेस की सुविधा
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में अब तक 80 फैक्लटियों की बहाली हो चुकी है और कुछ और फैक्लटी की बहाली बाकी है. कॉलेज में जिन छात्रों का नामांकन हो चुका है और वह हॉस्टल में रहेंगे उनके लिए कॉलेज प्रबंधक ने मेस की व्यवस्था की है. साथ ही इनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन सुरक्षा भी देने की बात कही है. प्रचार्य एके सिंह का कहना है कि कॉलेज आने-जाने के लिए छात्रों को बस की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- नर्स और डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, बेटे ने लगाया रिम्स प्रबंधन पर आरोप
मेडिकल कॉलेज के छात्रों और फैकेल्टियों का आगमन शुरू हो गया है. नए मेडिकल कॉलेज को लेकर छात्र उत्साहित है. साथ ही फैकल्टियों का भी कहना है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का भवन और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है. कॉलेज के प्राचार्य का भी यही कोशिश है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई पूरे राज्य में सबसे अच्छी हो, ताकि छात्र अच्छे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर सके. हजारीबाग की जनता को जिस पल का इंतजार था वह समय आ चुका है.