ETV Bharat / state

हजारीबाग वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल में मारा छापा, लकड़ी समेत जब्त किया मशीन - Hazaribag Latest News in Hindi

हजारीबाग में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की ने बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एक अवैध आरा मिल पर छापेमारी की. मौके से कई इमारती लकड़ियां और मशीन भी जब्त किए गए.

Hazaribag News
Hazaribag News
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:21 PM IST

हजारीबाग: जिला में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे के संंयुक्त आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई के बाद हजारीबाग वन विभाग भी हरकत में आ गया है. विभाग की टास्क फोर्स टीम ने बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कुरचुनो में एक अवैध आरा मिल पर छापामारी अभियान चलाया है. जिसमें लकड़ी समेत मशीन को जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई



मामले को लेकर फोरेस्टर ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुरचुनो के आरा मिल में अवैध लकड़ी सखुआ, शीशम, लिप्टस की पेड़ कटाई कर चिराई जा रही है. मंगलवार को अहले सुबह हजारीबाग वन विभाग की टास्क फोर्स टीम ने छापामारी की और मौके से लकड़ी का बोटा और मशीन जब्त किया है. आरा मशीन किसका है यह अभी तक चिन्हित नहीं हो पाया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इन दिनों हजारीबाग उपायुक्त (Hazaribag DC) की ओर से जिले भर में अवैध लकड़ी के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है. जिसके तहत आरा मिलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बरकट्ठा के कुरचुनो में अवैध आरा मिल पर छापामारी की गई. छापेमारी अभियान में वन विभाग के अधिकारी, बरकट्ठा पुलिस बल शामिल थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध आरा मिल संचालित लोगों मे खलबली मची है. मौके से वन विभाग आरा मिल की मशीन को जेसीबी से उखाड़ कर साथ ले गई है.

हजारीबाग: जिला में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चौथे के संंयुक्त आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई के बाद हजारीबाग वन विभाग भी हरकत में आ गया है. विभाग की टास्क फोर्स टीम ने बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कुरचुनो में एक अवैध आरा मिल पर छापामारी अभियान चलाया है. जिसमें लकड़ी समेत मशीन को जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई



मामले को लेकर फोरेस्टर ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुरचुनो के आरा मिल में अवैध लकड़ी सखुआ, शीशम, लिप्टस की पेड़ कटाई कर चिराई जा रही है. मंगलवार को अहले सुबह हजारीबाग वन विभाग की टास्क फोर्स टीम ने छापामारी की और मौके से लकड़ी का बोटा और मशीन जब्त किया है. आरा मशीन किसका है यह अभी तक चिन्हित नहीं हो पाया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इन दिनों हजारीबाग उपायुक्त (Hazaribag DC) की ओर से जिले भर में अवैध लकड़ी के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है. जिसके तहत आरा मिलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बरकट्ठा के कुरचुनो में अवैध आरा मिल पर छापामारी की गई. छापेमारी अभियान में वन विभाग के अधिकारी, बरकट्ठा पुलिस बल शामिल थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध आरा मिल संचालित लोगों मे खलबली मची है. मौके से वन विभाग आरा मिल की मशीन को जेसीबी से उखाड़ कर साथ ले गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.