हजारीबागः झारखंड पुलिस ने हार्डकोर नक्सली शुकर गंझु को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. चेन्नई पुलिस के सहयोग से नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाई. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नशे के कारोबारियों पर भी लगेगा गुंडा एक्ट, सीआईडी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि केरेडारी हजारीबाग का रहने वाले प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय नक्सली शुकर गंझु के पहचान छुपाकर चेन्नई में रहने की खबर मिली थी. इसके बाद अक ऑपरेशन चलाकर चेन्नई पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी शुकर गंझु रीजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारु यादव के दस्ते का सक्रिय सदस्य था.
एसपी के मुताबिक यह कारु यादव के साथ ही रहता था. शुकर गंझु को एन्नोर चेन्नई से स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए अंगों थाना हजारीबाग लाया गया. जहां उससे गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने कारु यादव एवं उसके दस्ते के कांडों में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. एसपी के मुताबिक शुकर गंझु पुलिस के साथ तीन नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहा है.
आरोपी पर आठ मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक शुकर गंझु पर विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं. इनमें अंगों, केरेडारी, बड़कागांव आदि थाना क्षेत्र में अपराध शामिल हैं. केरेडारी थाने में ही आरोपी पर 6 मामले दर्ज होने की खबर मिली है. हजारीबाग एसपी का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से कारु यादव को बड़ा झटका लगा है. आने वाले समय में इसे रिमांड पर लिया जाएगा तब अन्य घटनाओं की भी खुलासा होने की संभावना है.