हजारीबागः जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक शाखा से हथियार के बल पर 3 लाख रुपए की लूट अपराधियों के द्वारा की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आखिरी बचे अपराधी सुरेश साव को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की पूरी जानकारी दी.
डीएसपी का क्या है कहना
डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए अपराधी सुरेश साव जयनगर कोडरमा का रहने वाला है. उसके पास से 2 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि सुरेश इस लूटकांड में शामिल था. लंबे समय से वह फरार चल रहा था. इस मामले में पहले ही 4 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कई बड़े बैंकों के विलय का एलान, जानें कहां होंगे बदलाव
इन अपराधियों के लंबे हैं रिकॉर्ड
सुरेश साव अंतरजिला गिरोह का अपराधी है. इनके विरुद्ध हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह के अलावा कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. छापेमारी अभियान बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हथियार सहित बाइक को भी बरामद किया है.