ETV Bharat / state

हजारीबाग में अनाज की कालाबाजारीः कार्रवाई में 400 बोरा सरकारी गेहूं जब्त - गिरोह का भंडाफोड़

हजारीबाग में अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 400 बोरा सरकारी गेहूं जब्त किए गए हैं और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

grains-black-marketing-in-hazaribag-police-seized-400-sacks-of-government-wheat
हजारीबाग
author img

By

Published : May 17, 2022, 9:00 AM IST

Updated : May 17, 2022, 10:12 AM IST

हजारीबागः गरीबों के बीच बंटने वाला सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. प्रशासन ने गरीबों के अनाज पर डाका डालने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही साथ चार सौ बोरा गेहूं भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद पुलिस ने चावल की तस्करी कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, PDS का अनाज बेचने का आरोप

हजारीबाग में प्रशासन ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गरीबों के अनाज की कालाबाजारी किया करता था. प्रशासन ने गरीबों के अनाज पर डाका डालने वालों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर 50-50 किलोग्राम के 400 बोरे एक 10 चक्का ट्रक से बरामद किया है. प्रशासन ने बताया कि स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के ऑफिस के सामने सड़क की दूसरी ओर एक घर में गेहूं भरा बोरा रखा जा रहा था. गेहूं का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपए आंका जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस धंधे में संलिप्त व्यक्ति के साहस का अंदाजा इस बात पर लगाया जा सकता है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम के हजारीबाग मटवारी स्थित कार्यालय के ठीक सामने 10 चक्का ट्रक लगाकर दिनदहाड़े ट्रक से गेहूं उतार कर सड़क किनारे दूसरे घर में भंडारण किया जा रहा था. इस मामले को लेकर किसी भी पदाधिकारी ने अब तक बयान नहीं दिया है. लेकिन जो जानकारी प्राप्त हो रही है इसके अनुसार जिला की उपायुक्त नैंसी सहाय को मिली सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीएसओ केके झा तथा थाना की पुलिस अनलोड किए जा रहे स्थल पर पहुंची.

grains black marketing in Hazaribag police seized 400 sacks of government wheat
गेहूं से भरा ट्रक

डीएस‌ओ ने जब आम नागरिक के रूप में उतारे जा रहे गेंहू के बाबत जानकारी लेनी चाही तो उल्टा उन्हीं पर धौंस जमाने की कोशिश की गयी. फिर जब उन्होंने अपना परिचय डीएस‌ओ हजारीबाग के रूप में दिया तब यह कहकर टालने का प्रयास किया कि नया नया आटा मिल खोला है और उसी के लिए गेंहू की पहली खेप मंगाई गई है. आटा मिल के लिए मटवारी में अपने परिचित के घर पर गेहूं का भंडारण करने की बात कही. जैसा कि ट्रक से गेंहू उतरवाने वाले स्थानीय सुरेश कालोनी निवासी निखिल कुमार, सरोज, मनोज कुमार सरोज द्वारा प्रशासन के समक्ष बताया गया कि गेंहू नवादा, बिहार से मंगाया गया है. जिसका चालान भी दिखाया गया जो 13 म‌ई का कटा हुआ है.

grains black marketing in Hazaribag police seized 400 sacks of government wheat
गेहूं के बोरे में सरकारी मुहर

प्रथम द्रष्टया यह मामला सरकारी अनाज की हेराफेरी एवं धोखाधड़ी का प्रतीत होता है. क‌ई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल गेंहू को जब्त कर राज्य खाद्य निगम के बाजार समिति प्रांगण में स्थित गोदाम में रखवाया जा रहा है. इस मामले में सुरेश कालोनी निवासी मनोज कुमार सरोज एवं निखिल कुमार सरोज को हिरासत में लिया गया है.

हजारीबागः गरीबों के बीच बंटने वाला सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. प्रशासन ने गरीबों के अनाज पर डाका डालने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही साथ चार सौ बोरा गेहूं भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद पुलिस ने चावल की तस्करी कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, PDS का अनाज बेचने का आरोप

हजारीबाग में प्रशासन ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गरीबों के अनाज की कालाबाजारी किया करता था. प्रशासन ने गरीबों के अनाज पर डाका डालने वालों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर 50-50 किलोग्राम के 400 बोरे एक 10 चक्का ट्रक से बरामद किया है. प्रशासन ने बताया कि स्टेट फूड कॉर्पोरेशन के ऑफिस के सामने सड़क की दूसरी ओर एक घर में गेहूं भरा बोरा रखा जा रहा था. गेहूं का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपए आंका जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस धंधे में संलिप्त व्यक्ति के साहस का अंदाजा इस बात पर लगाया जा सकता है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम के हजारीबाग मटवारी स्थित कार्यालय के ठीक सामने 10 चक्का ट्रक लगाकर दिनदहाड़े ट्रक से गेहूं उतार कर सड़क किनारे दूसरे घर में भंडारण किया जा रहा था. इस मामले को लेकर किसी भी पदाधिकारी ने अब तक बयान नहीं दिया है. लेकिन जो जानकारी प्राप्त हो रही है इसके अनुसार जिला की उपायुक्त नैंसी सहाय को मिली सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीएसओ केके झा तथा थाना की पुलिस अनलोड किए जा रहे स्थल पर पहुंची.

grains black marketing in Hazaribag police seized 400 sacks of government wheat
गेहूं से भरा ट्रक

डीएस‌ओ ने जब आम नागरिक के रूप में उतारे जा रहे गेंहू के बाबत जानकारी लेनी चाही तो उल्टा उन्हीं पर धौंस जमाने की कोशिश की गयी. फिर जब उन्होंने अपना परिचय डीएस‌ओ हजारीबाग के रूप में दिया तब यह कहकर टालने का प्रयास किया कि नया नया आटा मिल खोला है और उसी के लिए गेंहू की पहली खेप मंगाई गई है. आटा मिल के लिए मटवारी में अपने परिचित के घर पर गेहूं का भंडारण करने की बात कही. जैसा कि ट्रक से गेंहू उतरवाने वाले स्थानीय सुरेश कालोनी निवासी निखिल कुमार, सरोज, मनोज कुमार सरोज द्वारा प्रशासन के समक्ष बताया गया कि गेंहू नवादा, बिहार से मंगाया गया है. जिसका चालान भी दिखाया गया जो 13 म‌ई का कटा हुआ है.

grains black marketing in Hazaribag police seized 400 sacks of government wheat
गेहूं के बोरे में सरकारी मुहर

प्रथम द्रष्टया यह मामला सरकारी अनाज की हेराफेरी एवं धोखाधड़ी का प्रतीत होता है. क‌ई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल गेंहू को जब्त कर राज्य खाद्य निगम के बाजार समिति प्रांगण में स्थित गोदाम में रखवाया जा रहा है. इस मामले में सुरेश कालोनी निवासी मनोज कुमार सरोज एवं निखिल कुमार सरोज को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : May 17, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.