हजारीबागः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को हजारीबाग के चुरचू प्रखंड की बहेरा पंचायत सखी मंडल की महिलाओं की मेहनत और लगन की काफी तारीफ की. राज्यपाल ने महिला सखी मंडल के उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिले इसके लिए कार्य करने की जरूरत पर बल दिया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि सभी उत्पादों को पहचान दिलाने में हरसंभव मदद दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ कर उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराएं.
राज्यपाल ने महिला समूह के कार्यों की प्रशंसा कीः इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महिला समूह की प्रशंसा करते हुए समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही. कजरी कॉटन बुनकर सहयोग समिति द्वारा उत्पादित साड़ी की बेहतर डिजाइन और तकनीकी अपडेट के लिए दक्षिण भारत से सहयोग और आवश्यक तकनीकी मदद दिलाने का भरोसा राज्यपाल ने दिया.
ग्रामीण महिलाओं को उज्ज्वला योजना से जोड़ने का निर्देशः इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी ग्रामीण महिलाओं से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उज्ज्वला योजना की जानकारी हासिल की और प्रशासन को सभी योग्य परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हासिल की और छूटे हुए सभी योग्य परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने का निर्देश दिया.
महिला मंडलों को लोन दिलाने में सहयोग करे प्रशासनः इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि महिला मंडलों को अपनी आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए बैंक लोन लेने में किसी प्रकार परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखें. इसके लिए राज्यपाल ने प्रशासन को बैंक के साथ आवश्यक समन्वय बनाकर लोन दिलाने पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया.
डीसी ने राज्यपाल को दी कार्यों की जानकारीः इस दौरान हजारीबाग के डीसी ने राज्यपाल को बताया कि जिले में डीएमएफटी फंड से सभी पंचायतों में एसएचजी समूह के लिए भवन उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. साथ ही बहेरा पंचायत के गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा.