हजारीबाग: जिले में वैसे तो कई ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के इचाक थाना क्षेत्र के झरपो निवासी सुबोध मिश्रा 16 साल पहले अपने घर से लापता हो गये थे. परिजनों ने उसे खोजने के पूरी कोशिश की. लेकिन लाखों प्रयास के बाद वो कहीं नहीं मिले. अचानक 16 साल बाद अक्टूबर महीने में एक योगी के रूप में कथित युवक सुबोध मिश्रा बनकर घर पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, गाड़ियों के सामानों की करते थे चोरी
उत्तर प्रदेश का निवासी है ठग
उसने अपने घर से भिक्षा मांगी. परिजनों ने भिक्षा तो नहीं दी. उसके बाद युवक परिजनों के संपर्क में ही रहने लगा. फिर 5 दिन बाद वो घर आया और अपनी मां से ₹10000 का मोबाइल और अपने भाई से पैसे लेकर फरार हो गया. बीती रात वो कथित बहन के पास गया जो सिमरिया निवासी है. युवक कथित बहन से भी 5000 नगद और सोने की मांग करने लगा. इस बात की जानकारी कथित पीड़ित ने पिता को दी. घर वापस आने के बाद ठगी का मामले का पता चला. दबाव डालकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शफीक बताया है. जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का निवासी है. घटना के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.