ETV Bharat / state

बड़कागांव में पशु से लगा दो ट्रक जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार - Many animals recovered in Hazaribag

हजारीबाग में तस्करी के लिए ले जा रहे 39 भैंसों से भरे दो ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ इस मामले में संलिप्त सभी चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

four smugglers arrested in Hazaribag
बड़कागांव में पशु से लगा दो ट्रक जब्त
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:44 PM IST

हजारीबाग : जिला में पुलिस ने बड़कागांव में छापामारी कर टंडवा- केरेडारी रोड स्थित सूर्य मंदिर के पास तस्करी के लिए ले जा रहे पशु से भरा दो ट्रक को जब्त किया है, दोनों ट्रक से कुल 39 भैंसों को बरामद किया गया है.

इसे लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान दोनों ट्रक चालक तेज गति से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही ट्रक को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा गांव से पशु लादकर बिहार ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें:- रांची: कुएं में गिरा हाथी, निकालने की कोशिश जारी

स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गुलाम आलम, मोहम्मद इमरान आलम, चालक मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद गुड्डन शामिल हैं. पुलिस ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 2620 धारा 279, 414, 34 भादवी एवं पशु क्रूरता अधिनियम 2006 के तहत इन सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

हजारीबाग : जिला में पुलिस ने बड़कागांव में छापामारी कर टंडवा- केरेडारी रोड स्थित सूर्य मंदिर के पास तस्करी के लिए ले जा रहे पशु से भरा दो ट्रक को जब्त किया है, दोनों ट्रक से कुल 39 भैंसों को बरामद किया गया है.

इसे लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान दोनों ट्रक चालक तेज गति से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही ट्रक को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा गांव से पशु लादकर बिहार ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें:- रांची: कुएं में गिरा हाथी, निकालने की कोशिश जारी

स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गुलाम आलम, मोहम्मद इमरान आलम, चालक मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद गुड्डन शामिल हैं. पुलिस ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 2620 धारा 279, 414, 34 भादवी एवं पशु क्रूरता अधिनियम 2006 के तहत इन सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Intro:अवैध पशु लगा दो ट्रक बड़कागांव पुलिस ने किया जप्त, 4 लोग गिरफ्तारBody:बड़कागांव/हजारीबाग : बीती रात बड़कागांव पुलिस ने छापामारी के दौरान टंडवा- केरेडारी रोड स्थित सूर्य मंदिर के निकट अवैध पशु लगा दो ट्रक बीआर 02- जीए 7435 तथा बीआर 02- जीए 7437 जप्त किया गया. दोनों ट्रक में मिलाकर कुल 39 काला शामिल थे. इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने कहा कि बीती रात रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग में उक्त दोनों ट्रक चालक तेजी गति से गाड़ी को चलाते हुए भागने के क्रम में सूर्य मंदिर पुल के समीप जप्त किया गया. साथ ही साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गुलाम आलम पिता अब्दुल समद, मोहम्मद इमरान आलम पिता कुद्दुस अहमद, चालक मोहम्मद औरंगजेब पिता मोहम्मद समद मियां तीनों ग्राम लोधी शहीद, थाना शेरघाटी जिला गया, बिहार तथा मोहम्मद गुड्डन पिता सरफुद्दीन, ग्राम सिरमा, थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग के रहने वाले हैं. बड़कागांव थाना कांड संख्या 2620 धारा 279, 414, 34 भादवी एवं पशु क्रूरता अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा गया. जबकि जप्त सभी पशुओं को हजारीबाग पिंजड़ा पुल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि उक्त दोनों ट्रक बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा गांव से अवैध पशु लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. इस धंधे में सफेदपोश कुछ जनप्रतिनिधियों का भी संलिप्तता बताई जा रही है.इसी प्रकार कुछ माह पूर्व भी सिरमा गांव से ही अवैध पशु लगा दो ट्रक बिहार जाने के क्रम में बड़कागांव थाना के समीप से जप्त किया गया था. प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस प्रकार की अवैध पशु तस्कर इस क्षेत्र में लगातार जारी है.Conclusion:बीती रात गस्ती के दौरान बड़कागांव पुलिस ने आवाज पशु लगा दो ट्रक को किया जप्त. चार लोग गिरफ्तार चारों गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल. जबकि सभी पशुओं को हजारीबाग पिंजड़ा पुल पहुंचाया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.