हजारीबाग: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के 4 मुख्य व्यवसायिक इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिसमें पैगोडा चौक से झंडा चौक, जामा मस्जिद रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड और डेली मार्केट को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
इसी कड़ी में एसडीओ मेघा भरद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि जब तक संक्रमित व्यक्ति का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता नहीं चलता, तब तक चारों इलाके कंटेनमेंट जोन बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी कई लोगों का इस इलाके में टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. टेस्ट के लिए जिला प्रशासन ने इन सभी क्षेत्रों में प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश भी निर्गत कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत के फैंस ने जमशेदपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान, सुसाइड मामले में की जांच की मांग
मामले के बारे में जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मटवारी मोहल्ले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. जिसके ऊपर चोरी का आरोप था. उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया गया और पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में हजारीबाग के दो थानों को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ 70 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. अब यह दोनों थाने कंट्रोल रूम से संचालित किए जाएंगे. जल्द ही पुलिस पदाधिकारियों का नाम और फोन नंबर सार्वजनिक किया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति को शिकायत करना है, तो वह कंट्रोल रूम आकर शिकायत कर सकता है. साथ ही साथ थाने के सामने शिकायत पेटी बनाई गई है, जहां व्यक्ति अपनी शिकायत डाल सकता है और फिर पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.