ETV Bharat / state

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो की आत्मदाह की धमकी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई सरकार से नाराजगी की वजह

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आत्मदाह की धमकी दी है. इस दौरान उत्कृष्ट विधायक 2004 पुरस्कार से सम्मानित लोकनाथ महतो ने राज्य सरकार से नाराजगी वजह बताई. उन्होंने एनटीपीसी पर भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की अनदेखी का भी आरोप लगाया.

Former MLA Loknath Mahto self-immolation threat in press conference
बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने दी आत्महत्या की धमकी
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:34 PM IST

बड़कागांवः बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके लोकनाथ महतो ने आत्महत्या की धमकी दी है. झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक सम्मान 2004 से सम्मानित लोकनाथ महतो ने एनटीपीसी एवं राज्य सरकार पर नाराजगी जताई है. पूर्व विधायक ने एनटीपीसी और राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि इसके कारण वे सामूहिक रूप से रैयतों के साथ झारखंड विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-भाजपा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें महतो ने कहा कि एनटीपीसी की दोहरी नीति से भू-रैयत तंग आ चुके हैं. भू-रैयतों के पास आत्मदाह के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. बड़कागांव के भू-रैयतों को न उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही मूलभूत सुविधाएं. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि वे पदाधिकारियों की ओर से झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं.

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनटीपीसी न ही अपने घोषणा के अनुरूप रैयतों को मुआवजा दे रही है और न ही भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही मुआवजे का ध्यान रख रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि कंपनी ने सरकारी जमीन लीज पर ली है और रैयती जमीन का मनमर्जी से मुआवजा तय कर रही है, जिसमें बहुत तरह की खामियां हैं. इन खामियों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया तथा प्रदेश के तमाम आला अधिकारियों व एनटीपीसी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई, लेकिन झूठा आश्वासन ही मिला.

देखें पूरी खबर

समस्या जस की तस

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि एनटीपीसी मूल मुआवजे के साथ-साथ 30% अतिरिक्त भुगतान और सीबी एक्ट लागू होने के बाद से मुआवजे के भुगतान के बीच 12% ब्याज जोड़कर भुगतान करे जो एनटीपीसी के नियमावली में है या फिर सरकारी जमीन की तर्ज पर लीज पर जमीन लेकर प्रति वर्ष मुआवजे का भुगतान करे. महतो ने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर हजारीबाग उपायुक्त से बुधवार को मुलाकात की थी, जिसमें उपायुक्त का जवाब संतोषप्रद नहीं रहा और आला अधिकारियों से मिलने का आग्रह किया. अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो रैयतों के साथ झारखंड विधानसभा के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के साथ समाजसेवी आंदोलनकारी देव प्रसाद महतो, डॉक्टर बालेश्वर कुमार, श्रीकांत निराला आदि उपस्थित थे.

बड़कागांवः बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके लोकनाथ महतो ने आत्महत्या की धमकी दी है. झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक सम्मान 2004 से सम्मानित लोकनाथ महतो ने एनटीपीसी एवं राज्य सरकार पर नाराजगी जताई है. पूर्व विधायक ने एनटीपीसी और राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि इसके कारण वे सामूहिक रूप से रैयतों के साथ झारखंड विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-भाजपा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें महतो ने कहा कि एनटीपीसी की दोहरी नीति से भू-रैयत तंग आ चुके हैं. भू-रैयतों के पास आत्मदाह के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. बड़कागांव के भू-रैयतों को न उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही मूलभूत सुविधाएं. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि वे पदाधिकारियों की ओर से झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं.

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनटीपीसी न ही अपने घोषणा के अनुरूप रैयतों को मुआवजा दे रही है और न ही भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही मुआवजे का ध्यान रख रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि कंपनी ने सरकारी जमीन लीज पर ली है और रैयती जमीन का मनमर्जी से मुआवजा तय कर रही है, जिसमें बहुत तरह की खामियां हैं. इन खामियों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया तथा प्रदेश के तमाम आला अधिकारियों व एनटीपीसी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई, लेकिन झूठा आश्वासन ही मिला.

देखें पूरी खबर

समस्या जस की तस

पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि एनटीपीसी मूल मुआवजे के साथ-साथ 30% अतिरिक्त भुगतान और सीबी एक्ट लागू होने के बाद से मुआवजे के भुगतान के बीच 12% ब्याज जोड़कर भुगतान करे जो एनटीपीसी के नियमावली में है या फिर सरकारी जमीन की तर्ज पर लीज पर जमीन लेकर प्रति वर्ष मुआवजे का भुगतान करे. महतो ने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर हजारीबाग उपायुक्त से बुधवार को मुलाकात की थी, जिसमें उपायुक्त का जवाब संतोषप्रद नहीं रहा और आला अधिकारियों से मिलने का आग्रह किया. अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो रैयतों के साथ झारखंड विधानसभा के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के साथ समाजसेवी आंदोलनकारी देव प्रसाद महतो, डॉक्टर बालेश्वर कुमार, श्रीकांत निराला आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.