ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर बनी टीम, बेड से लेकर दाह संस्कार तक के काम का हुआ बंटवारा - बेड मैनेजमेंट डिस्चार्ज मैनेजमेंट

हजारीबाग जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों को उचित व्यवस्था देने जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने काम के आधार पर 7 टीम का गठन किया है. जो बेड की व्यवस्था करने से लेकर दाह संस्कार तक का काम देखेंगे.

formed 7 teams for corona patients by Hazaribag district administration
हजारीबाग जिला प्रशासन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:17 PM IST

हजारीबागः जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 7 टीम का गठन किया है. जो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करेगी, जिससे व्यवस्था में कहीं किसी तरह की चूक ना हो. साथ ही मरीजों को तमाम व्यवस्थाएं मिल सके.

इसे भी पढ़ें- त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने निभाई सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी, प्रशासन को सौंपे 100 कृत्रिम ऑक्सीजन मशीन

उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमितों के समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 टीम का गठन किया गया है. टीमों में बेहतर समन्वय, सफल नेतृत्व, संचालन के लिए नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये है टीम

बेड मैनेजमेंट, डिस्चार्ज मैनेजमेंट मेडिकल और ह्यूमन रिसोर्स टीम
ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इक्विपमेंट टीम
कांटेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन टीम
एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम
इलक्ट्रिसिटी मैनेजमेंट
दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम
वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन टीम

बेड मैनेजमेंट डिस्चार्ज मैनेजमेंट, मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल अनुमंडल पदाधिकारी, बरही बनाए गए हैं. एसडीएम के सहयोग प्रदान करने के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक को नामित किया गया है. यह टीम कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उचित इलाज हेतू पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध करवाते हुए, इलाज के बाद मरीजों को डिस्चार्ज करवाएंगे. साथ ही अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ को उचित उपयोग कर नियमित रोस्टर तैयार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः निजी अस्पतालों में 50% बेड कोविड के लिए आरक्षित होंगे, प्रशासन ने जारी किए निर्देश


ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज से सिविल सर्जन संजय जायसवाल और भोला शंकर गुप्ता, जिला लेखा प्रबंधक को नामित किया है. टीम अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन टीम के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी को बनाया गया है. ये टीम संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संबंधित व्यक्तियों की जांच और होम आइसोलेशन में रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी.

एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम के नोडल अरविंद कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नामित किया गया है. टीम सभी सरकारी एंबुलेंस और निजी एंबुलेंस संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे. कोविड-19 से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए कोनार पुल स्थित श्मशान घाट पहुंचाने का काम देखेंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना का कहर, लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरे एसपी


निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कार्यापालक अभियंता, विद्युत अपूर्ति प्रमंडल पंचानन सिंह को नोडल बनाया गया है. कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज के क्रम में अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, ताकि चिकित्सा के दौरान व्यवधान उत्पन्न ना हो.
दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम के नोडल के रूप मे अंचल अधिकारी, सदर एवं सहायक वन संरक्षक, पश्चिम वन प्रमंडल को नामित किया गया है. यह टीम मृत संक्रमित व्यक्ति के दाह संस्कार हेतु लकड़ी की व्यवस्था कोनार पुल स्थित श्मशान घाट में करना सुनिश्चित करेगी.
टीकाकरण एवं सैंपल कलेक्शन टीम के नोडल के रूप मे अपर समाहर्ता, हजारीबाग को नामित किया गया है. टीम कोविड-19 से संबंधित वैक्सीनेशन और जांच के लिए सैंपल कलेक्शन की प्रतिदिन निगरानी रखते हुए इस संबंध में प्राप्त शिकायतों और सुझाव का निष्पादन करेगी.

हजारीबागः जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 7 टीम का गठन किया है. जो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करेगी, जिससे व्यवस्था में कहीं किसी तरह की चूक ना हो. साथ ही मरीजों को तमाम व्यवस्थाएं मिल सके.

इसे भी पढ़ें- त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने निभाई सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी, प्रशासन को सौंपे 100 कृत्रिम ऑक्सीजन मशीन

उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमितों के समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 टीम का गठन किया गया है. टीमों में बेहतर समन्वय, सफल नेतृत्व, संचालन के लिए नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ये है टीम

बेड मैनेजमेंट, डिस्चार्ज मैनेजमेंट मेडिकल और ह्यूमन रिसोर्स टीम
ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इक्विपमेंट टीम
कांटेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन टीम
एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम
इलक्ट्रिसिटी मैनेजमेंट
दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम
वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन टीम

बेड मैनेजमेंट डिस्चार्ज मैनेजमेंट, मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल अनुमंडल पदाधिकारी, बरही बनाए गए हैं. एसडीएम के सहयोग प्रदान करने के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक को नामित किया गया है. यह टीम कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उचित इलाज हेतू पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध करवाते हुए, इलाज के बाद मरीजों को डिस्चार्ज करवाएंगे. साथ ही अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ को उचित उपयोग कर नियमित रोस्टर तैयार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः निजी अस्पतालों में 50% बेड कोविड के लिए आरक्षित होंगे, प्रशासन ने जारी किए निर्देश


ऑक्सीजन सप्लाई और लॉजिस्टिक मेडिकल इक्विपमेंट टीम के नोडल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज से सिविल सर्जन संजय जायसवाल और भोला शंकर गुप्ता, जिला लेखा प्रबंधक को नामित किया है. टीम अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन टीम के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी को बनाया गया है. ये टीम संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संबंधित व्यक्तियों की जांच और होम आइसोलेशन में रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी.

एंबुलेंस और ट्रांसपोर्ट टीम के नोडल अरविंद कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नामित किया गया है. टीम सभी सरकारी एंबुलेंस और निजी एंबुलेंस संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे. कोविड-19 से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए कोनार पुल स्थित श्मशान घाट पहुंचाने का काम देखेंगे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना का कहर, लोगों को जागरूक करने सड़क पर उतरे एसपी


निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कार्यापालक अभियंता, विद्युत अपूर्ति प्रमंडल पंचानन सिंह को नोडल बनाया गया है. कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज के क्रम में अन्य चिकित्सीय सुविधा के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, ताकि चिकित्सा के दौरान व्यवधान उत्पन्न ना हो.
दाह संस्कार मैनेजमेंट टीम के नोडल के रूप मे अंचल अधिकारी, सदर एवं सहायक वन संरक्षक, पश्चिम वन प्रमंडल को नामित किया गया है. यह टीम मृत संक्रमित व्यक्ति के दाह संस्कार हेतु लकड़ी की व्यवस्था कोनार पुल स्थित श्मशान घाट में करना सुनिश्चित करेगी.
टीकाकरण एवं सैंपल कलेक्शन टीम के नोडल के रूप मे अपर समाहर्ता, हजारीबाग को नामित किया गया है. टीम कोविड-19 से संबंधित वैक्सीनेशन और जांच के लिए सैंपल कलेक्शन की प्रतिदिन निगरानी रखते हुए इस संबंध में प्राप्त शिकायतों और सुझाव का निष्पादन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.