हजारीबाग: जिले के लोहरा-घरसरी जंगल से वन विभाग ने भारी मात्रा में लकड़ी का बोटा जब्त किया है. हालांकि, इस प्रकरण में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वन विभाग के अनुसार लकड़ी तस्करों की पहचान की जा रही है. उन्हें चिंहित कर कारवाई की जाएगी.
क्या कहते है रेंजर
इस संबंध में रेंजर कूडो बाड़ा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने गुप्त सूचना दी कि लोहरा-घरसरी जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटकर लगभग एक ट्रैक्टर लकड़ी का बोटा रखा गया है. जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपए है. रेंजर ने कहा कि सुदूर जंगली क्षेत्र होने के कारण तस्कर आसानी से लकड़ी का कारोबार करते हैं. वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद तस्करी नहीं रुक रही है. छापेमारी दल में फॉरेस्टर श्याम सुंदर सिंह, वनरक्षी राहुल कुमार, पंकज कुमार, अजित कुमार गंझू और सुखदेव यादव शामिल थे.
पढ़ें : वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल
बता दें कि उग्रवाद प्रभावित के नाम से विख्यात होने के कारण यहां तक पदाधिकारी यदा कदा ही पहुंच पाते हैं. जिसका लाभ उठाकर तस्कर बड़ी आसानी से अपना काम करते हैं. ऐसे में सघन अभियान चलाकर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है.