हजारीबाग: बड़कागांव के रेंजर उदय चंद्र झा के नेतृत्व में प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत अंगों के उरेज और गुड़कुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे तीन क्रशर मशीन को जब्त किया गया है. जब्त मशीन बड़कागांव रेंज ऑफिस लाया गया.
और पढ़ें- JNU के छात्रों से मिले विधायक बंधु तिर्की, कहा- देश के लिए चुनौती और चिंता का विषय
पत्थर का अवैध तस्करी
इस मामले के संबंध में रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि उन्हें उरेज और गुड़कुआ गांव में अवैध रूप से क्रशर चलाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस अवैध क्रेशर मशीन लगाकर पत्थर की तस्करी की जा रही थी. घनघोर जंगल के बीच यह क्रशर मशीन बैठाकर वन विभाग के जंगल से अवैध रूप से पत्थर का खनन करते हुए तस्करी की जा रही थी. जंगल का लाभ उठाकर क्रेशर मालिक और मजदूर भागने में सफल रहे. रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि अवैध क्रशर मशीन उरेज निवासी श्याम ठाकुर, गुड़कुआ निवासी शाहिद खान और फारुख खान और रंजीत महतो का बताया गया है. हालांकि इसके अलावा कई अन्य लोगों की भी इस अवैध तस्करी में संलिप्तता है, जिस पर छानबीन शुरू कर दी गई है.