हजारीबागः जंगल बचाने को लेकर जिले के वन विभाग कर्मचारी लगातार छापामारी अभियान चला रहे है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार सुबह चौपारण प्रखंड के करमा, भदेल, नेवरी सहित कई जंगलों में औचक छापामारी की गई. इस दौरान सैकड़ों टांगी जब्त की गई. साथ ही जलावन लकड़ी भी बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें- रघुवर दास, अधिकारियों और ठेकेदार की संपत्ति नीलाम करके वसूलें NGT की जुर्माना राशि: JMM
छापामारी में जलावन लकड़ी जब्त
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर कूडो बाड़ा ने बताया कि वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, सिकंदर नायक, राहुल कुमार और चालक सुखदेव यादव ने गश्ती के दौरान सैकड़ों टांगी जब्त की है, साथ में जलावन लकड़ी भी जब्त किया है. वनकर्मियों ने कहा कि लोग जंगल से अभी तक मोह बनाए हुए हैं, जबकि सरकार की माने तो हर घर में धुआं रहित के लिए उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है. फिर भी लोग जंगल से लकड़ी काटना नहीं छोड़ रहे हैं. वनरक्षी पंकज कुमार ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल को सुरक्षित रखें. साथ ही कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार अभी विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जंगल में सघन गश्ती जारी रहेगी. इस क्रम में पकड़े जाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.