हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में रंजिश को लेकर एक किसान के खलिहान में आग लगा दी गई. इसमें खलिहान में रखी 625 बोझ धान की फसल जल कर खाक हो गई. किसान का अनुमान है कि इसमें उसकी करीब 70 हजार रुपये की फसल जलकर खाक हो गई.
इस संबंध में पीड़ित किसान महेश यादव ने बताया कि हमेशा की तरह वह रात को खलिहान की रखवाली कर अपने घर सोने चले गए थे. देर रात को उनके चाचा ने फोन कर सूचना दी कि उनके खेत में आग लग गई है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि 2 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई थी. ऐसा लगता है कि आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से उनलोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवाल
धान की फसल में आग लगने से पीड़ित किसान के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. पीड़ित ने बताया कि वो खेती पर ही निर्भर हैं. पीड़ित किसान ने इस बाबत चौपारण थाना में आवेदन देने की बात कही है. फिलहाल आवेदन नहीं दिया जा सका है. इस वक्त पूरे क्षेत्र में धान की कटाई का समय चल रहा है. कोरोना की वजह से पहले से ही वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए और भी परेशानी खड़ी हो गई है.